Hindi

क्या Toys से भी बढ़ता है बच्चों का ब्रेन? जानें क्या कहतें हैं Expert

Hindi

DIY और एजुकेशनल खिलौने

DIY आर्ट किट, एजुकेशनल किट, और स्टोरी टेलिंग बुक जैसी चीजें बच्चों को मानसिक रूप से उत्तेजित करने और उनकी सोच को विकसित करने में मदद करती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कम खिलौने होने चाहिए

बच्चों के पास कम खिलौने होने चाहिए, ज्यादा खिलौने उन्हें ओवरवेल्म कर सकते हैं और फोकस करने में मुश्किल हो सकती है। कम खिलौनों में बच्चे ज्यादा क्रिएटिविटी और फोकस दिखाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओपन एंडेड खिलौने

ओपन एंडेड खिलौने जैसे कि Blocks, Play Dough, और Lego बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए अच्छे होते हैं। ये खिलौने बच्चों को सोचने, बनाने, और क्रिएटिवली खेलने की स्वतंत्रता देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अच्छी गुणवत्ता के खिलौने दें

बच्चों को सस्ते और कम गुणवत्ता वाले प्लास्टिक के खिलौने नहीं देने चाहिए। अच्छे क्वालिटी के खिलौने बच्चों के लिए सुरक्षित होते हैं, आप उन्हें लकड़ी के खिलौने भी दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चों को अपने खिलौनों के साथ समय बिताने दें

बच्चों को अपने खिलौनों के साथ शांतिपूर्वक समय बिताने की आदत डालें। इससे न सिर्फ उनका मानसिक विकास होगा बल्कि वे एकाग्रता और धैर्य की भी प्रैक्टिस करेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

उम्र के हिसाब से खिलौने चुनें

खिलौने बच्चों की उम्र के हिसाब से होने चाहिए, ताकि वे उन्हें सही तरीके से समझ सकें और उनका उपयोग कर सकें। बच्चों के लिए एजुकेशनल और थिंकिंग खिलौने बेहतर रहते हैं।

Image credits: Pinterest

क्या है 4321 का Sleeping Rule? जिसे करने से सोते ही आ जाएगी नींद!

हर काली चीज खराब नहीं, 6 ब्लैक सीड्स शरीर को बना देंगे लोहे सा मजबूत

बदलते मौसम के साथ बीमार पड़ते हैं बच्चे? ऐसे बूस्ट करें उनकी Immunity!

नए साल में सीख लें स्क्रब करने का सही तरीका, नहीं खराब होगा चेहरा