Hindi

Breakfast में भूलकर भी न खाएं ये 4 चीजें, फायदा नहीं होगा भयंकर नुकसान

Hindi

खाली पेट नाश्ते के दौरान क्या नहीं खाएं?

सुबह के खान पान को लेकर विशेष ध्याना रखना चाहिए, ऐसी कई चीजें हैं, जिसे हमें खाली पेट नहीं खाना चाहिए, इससे हमारे हेल्थ पर गलत असर पड़ सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बिस्किट या चाय-बिस्किट न खाएं

खाली पेट चाय-बिस्किट खाना हेल्थ के लिए हानिकारक है। इसके बजाय खाखरा या घी का सेवन करें। ये खाली पेट गैस या एसिडिटी की दिक्कत पैदा नहीं करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

खाली पेट न खाएं खजूर

खजूर में 90% शुगर होता है, जो खाली पेट तेजी से शुगर लेवल बढ़ा सकता है। इसे घी या नट्स के साथ खाएं, यह ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

माल्ट-बेस्ड ड्रिंक्स न लें

सुबह-सुबह खाली पेट बोर्नविटा, कॉम्प्लान या बूस्ट जैसी ड्रिंक्स न पिएं। इनकी जगह हल्दी वाला दूध पिएं, यह स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चाय-कॉफी में शुगर का उपयोग न करें

सुबह खाली पेट चाय-कॉफी में शुगर लेने से सेहत को नुकसान हो सकता है। शुगर की जगह स्टीविया जैसे नेचुरल स्वीटनर का इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सुबह का नाश्ता कैसा हो

सुबह का नाश्ता प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स से भरपूर होना चाहिए। स्प्राउट, भीगे हुए नट्स, ओट्स, या हल्का नाश्ता करें, जो पोषण से भरपूर हो और शरीर को ऊर्जा दे।

Image credits: Pinterest

सोने का सही Posture क्या है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट!

क्या Toys से भी बढ़ता है बच्चों का ब्रेन? जानें क्या कहतें हैं Expert

क्या है 4321 का Sleeping Rule? जिसे करने से सोते ही आ जाएगी नींद!

हर काली चीज खराब नहीं, 6 ब्लैक सीड्स शरीर को बना देंगे लोहे सा मजबूत