Hindi

HMPV वायरस से किन्हें सबसे ज्यादा खतरा, क्या हैं जान बचाने के उपाय

Hindi

HMPV वायरस की भारत में दस्तक, बेंगलुरू में 2 बच्चों में मिला

कोरोना वायरस के बाद अब चीन से एक और वायरस भारत पहुंच चुका है। बेंगलुरू में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो केस मिले हैं। इससे 3 महीने की बच्ची और 8 महीने का बच्चा संक्रमित हैं।

Image credits: freepik
Hindi

किन्हें सबसे ज्यादा चपेट में ले रहा HMPV वायरस

HMPV वायरस का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर हो रहा है। खासकर 2 साल से कम उम्र के बच्चों को ये सबसे ज्यादा चपेट में ले रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना खतरनाक है HMPV वायरस

HMPV वायरस के लक्षण फ्लू जैसे हैं। इसमें भी कोरोना जैसी समस्याएं आ रही हैं। जैसे बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी और सांस लेने में तकलीफ। लेकिन ये सिर्फ बच्चों में ही फैल रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

कैसे फैलता है वायरस

HMPV वायरस खांसने और छींकने के दौरान निकले छोटे-छोटे ड्रॉपलेट्स (बूंदों) के जरिये एक-दूसरे में फैलता है। ये वायरस सामान्यत: 3 से 5 दिन तक शरीर में रहता है।

Image credits: pinterest
Hindi

HMPV वायरस से कैसे बचें

भीड़ वाली जगह में 2 साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर न जाएं। बच्चे को सर्दी-जुकाम है तो अलग तौलिया-कपड़े का इस्तेमाल करें। खुद भी मास्क लगाकर रखें।

Image credits: pexels
Hindi

बच्चे को फीडिंग कराने से पहले करें ये काम

इसके अलावा बच्चे को फीडिंग कराने से पहले अपने हाथ गर्म पानी और साबुन से 20 सेकेंड तक धोएं। बाद में हाथों को सैनेटाइज करें।

Image credits: pinterest
Hindi

HMPV वायरस के लिए क्या है दवाई

इस वायरस के लिए अब तक कोई स्पेशल एंटी वायरल दवा नहीं है। इसके लिए समान्य फ्लू वाली दवाएं ही दी जाती हैं। इसकी कोई वैक्सीन भी नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

किसके लिए खतरनाक हो सकता है HMPV

HMPV वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, जिन बच्चों को सांस से जुड़ी बीमारी है, उनके लिए ये खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में बच्चे को तकलीफ होने पर फौरन डॉक्टर से मिलें।

Image credits: pexels

इन 6 Hacks से पुरुषों के फेस से चुटकियों में गायब होंगे ब्लैकहेड्स

HMPV Vs Covid-19: चीन के इन 2 वायरस में क्या Similar क्या Difference?

बच्चों का रखें पूरा ध्यान, HMPV वायरस के 6 लक्षण हो न जाएं हावी

Breakfast में भूलकर भी न खाएं ये 4 चीजें, फायदा नहीं होगा भयंकर नुकसान