Hindi

पीरियड्स में ना करें इन 8 सब्जियों का सेवन, ब्लीडिंग हो जाएगी ज्यादा

Hindi

पीरियड्स के दौरान इन सब्जियों के सेवन से बचें

ब्रोकली, पत्ता गोभी, गोभी जैसी सब्जियां ब्लोटिंग और पेट में गैस की समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकती हैं। ऐसे में इसका सेवन पीरियड के दौरान नहीं करना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

मशरूम

मशरूम में फंगल एलिमेंट्स पाए जाते हैं, जिनका सेवन पीरियड के दौरान करने से शरीर में बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं। पीरियड्स के दौरान इनका सेवन करने से पेट दर्द की समस्या भी हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

अस्परागस (शतावरी)

मॉडर्न कुकिंग में अस्परागस का इस्तेमाल खूब किया जाता है, लेकिन इसमें ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं जो पीरियड्स के ब्लड और यूरिन में एक अजीब सी गंध पैदा कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कच्चा प्याज

जी हां, पीरियड्स के दौरान कच्चे प्याज का सेवन करना भी नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि प्याज खाने से डाइजेस्टिव इशू बढ़ जाते हैं और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

बींस और दालें

बींस और खड़ी दालें जैसे- राजमा, छोले और चना या उड़द दाल का सेवन करना पेट में गैस को बढ़ा देता है और पीरियड्स के दौरान इन चीजों का सेवन करने से भारीपन लगता है।

Image credits: freepik
Hindi

अम्लीय सब्जियां

टमाटर और नींबू जैसे फूड आइटम कभी-कभी शरीर में एसिड लेवल को बढ़ा सकते हैं, जिसके कारण पेट में असुविधा पैदा हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

मिर्च

भरवा मिर्च जैसी मसालेदार सब्जियां पाचन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। ये कुछ महिलाओं के लिए मासिक धर्म संबंधी परेशानी बढ़ा सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मटर

सर्दियों के समय मटर खूब आती है, लेकिन मटर का सेवन पीरियड के दौरान करने से क्रैंप और ब्लोटिंग की समस्या बढ़ जाती है।

Image credits: freepik

Winter में निमोनिया का खतरा! लंग्स को सुरक्षित रखने के लिए करें ये काम

वेडिंग सीजन ने रिक्रिएट करें BB17 स्टार ईशा मालवीय की 8 ड्रेस

Winter में घी से सराबोर करें खाना! 5 फायदे और सेवन का तरीका यहां जानें

मां नहीं बनने का डर! शमिता शेट्टी ने बताया इस बुरे दौर से रही हूं गुजर