Hindi

डिप्रेशन के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं? जानें फर्स्ट स्टेज

Hindi

थकान बढ़ना और नींद न आना

डिप्रेशन अक्सर ऊर्जा की कमी और थकान की अत्यधिक भावना के साथ आता है। इससे अत्यधिक नींद आ सकती है। हालांकि कई बार यह आपकी नींद खराब भी करता है।

Image credits: pexels
Hindi

चिंता या एंजाइटी

एंजाइटी के दौरान आपको घबराहट, बेचैनी, या तनाव महसूस करना बेहद आम हो जाता है। हृदय गति तेज हो जाती है। तेजी से सांस लेना, खूब पसीना आना, कांपना या मांसपेशियों में मरोड़ होना।

Image credits: pexels
Hindi

बेकाबू भावनाएं

डिप्रेशन के कारण मूड स्विंग हो सकता है। एक पल यह गुस्से का प्रकोप है तो अगले ही पल आप बेकाबू होकर रोना।आपकी भावनाएं एक हर पल ऊपर और नीचे होती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

मृत्यु की इच्छा

यह कभी-कभी आत्महत्या से जुड़ा होता है। अक्सर लोग अपने जीवन को समाप्त करने में सफल होने से पहले इसके बारे में बात करेंगे या पहला प्रयास करेंगे। 

Image credits: pexels
Hindi

पुरुषों में चिड़चिड़ापन

अवसाद से ग्रस्त पुरुषों में चिड़चिड़ापन, जोखिम भरा व्यवहार, मादक द्रव्यों का सेवन या गलत स्थान पर क्रोध जैसे लक्षण होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

भूख और वजन में चेंज

डिप्रेशन वाले लोगों के लिए वजन और भूख में उतार-चढ़ाव होता है। कुछ लोगों को भूख बढ़ेगी और वजन बढ़ेगा, जबकि अन्य को भूख नहीं लगेगी और वजन कम हो जाएगा।

Image credits: pexels

10 बेस्ट फूड्स जो चुटकियों में डिप्रेशन दूर कर मूड को कर देंगे चंगा

जाने अनजाने में दूध के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 7 दवाइयां

10 प्लांट जिसमें छुपा है Sexual Desire और परफॉर्मेंस बढ़ाने का खजाना

नॉर्मल बुखार भी हो सकता है खतरनाक निपाह वायरस, इन बातों का रखें ख्याल