Hindi

धूप ही नहीं, ब्यूटी के चक्कर में बढ़ सकता है Skin Cancer का खतरा!

Hindi

UV किरणों का ज़्यादा एक्सपोजर

सीधी धूप में ज्यादा देर तक रहना, खासकर सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे के बीच, UV-A और UV-B किरणों की वजह से स्किन कोशिकाओं में DNA डैमेज होता है, जो कैंसर की शुरुआत कर सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सनस्क्रीन का न लगाना

  • बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर निकलना स्किन को UV से सीधे नुकसान पहुंचाता है। इससे मेलानोमा जैसे गंभीर स्किन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi

टैनिंग बेड और आर्टिफिशियल टैनिंग

ब्यूटी के नाम पर आर्टिफिशियल टैनिंग बेड्स का इस्तेमाल UV रेडिएशन देता है, जो स्किन को झुलसाता है और स्किन कैंसर का रिस्क कई गुना बढ़ा देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

कुछ लो-क्वालिटी या नकली स्किन क्रीम, फेयरनेस प्रोडक्ट्स और स्टेरॉयड युक्त ब्यूटी क्रीम्स स्किन की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाकर कैंसर की संभावना बढ़ा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अनुवांशिक कारण (Genetic Risk)

अगर आपके परिवार में किसी को स्किन कैंसर रहा है, तो आपको भी इसका खतरा ज़्यादा होता है। खासतौर पर हल्की त्वचा वालों में ये रिस्क अधिक होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बार-बार स्किन में घाव या नॉन-हीलिंग पिंपल्स

अगर त्वचा पर कोई तिल, दाग या पिंपल लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहा या उसका रंग-आकार बदल रहा है, तो वह स्किन कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।

Image credits: pinterest

नेल एक्सटेंशन करवाने का है शौक, तो इन Side Effect के लिए हो जाएं तैयार

समर में रोज खाएं सस्ता Roasted Chana, मजबूती के साथ मिलेंगे ये 5 फायदे

World Laughter Day: कभी नहीं लटकेगा मुंह, जब जानेंगे हंसने के 7 फायदे

1 नहीं बेल शरबत पीने के हैं 7 फायदे, गर्मियों में पीएं और देखें कमाल