धूप ही नहीं, ब्यूटी के चक्कर में बढ़ सकता है Skin Cancer का खतरा!
Health May 05 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:pinterest
Hindi
UV किरणों का ज़्यादा एक्सपोजर
सीधी धूप में ज्यादा देर तक रहना, खासकर सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे के बीच, UV-A और UV-B किरणों की वजह से स्किन कोशिकाओं में DNA डैमेज होता है, जो कैंसर की शुरुआत कर सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सनस्क्रीन का न लगाना
बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर निकलना स्किन को UV से सीधे नुकसान पहुंचाता है। इससे मेलानोमा जैसे गंभीर स्किन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
टैनिंग बेड और आर्टिफिशियल टैनिंग
ब्यूटी के नाम पर आर्टिफिशियल टैनिंग बेड्स का इस्तेमाल UV रेडिएशन देता है, जो स्किन को झुलसाता है और स्किन कैंसर का रिस्क कई गुना बढ़ा देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
कुछ लो-क्वालिटी या नकली स्किन क्रीम, फेयरनेस प्रोडक्ट्स और स्टेरॉयड युक्त ब्यूटी क्रीम्स स्किन की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाकर कैंसर की संभावना बढ़ा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
अनुवांशिक कारण (Genetic Risk)
अगर आपके परिवार में किसी को स्किन कैंसर रहा है, तो आपको भी इसका खतरा ज़्यादा होता है। खासतौर पर हल्की त्वचा वालों में ये रिस्क अधिक होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
बार-बार स्किन में घाव या नॉन-हीलिंग पिंपल्स
अगर त्वचा पर कोई तिल, दाग या पिंपल लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहा या उसका रंग-आकार बदल रहा है, तो वह स्किन कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।