Hindi

World Laughter Day: कभी नहीं लटकेगा मुंह, जब जानेंगे हंसने के 7 फायदे

Hindi

तनाव और टेंशन करता है छू-मंतर

  • हंसने से शरीर में एंडोर्फिन नामक "फील-गुड" हार्मोन रिलीज़ होते हैं जो तनाव और चिंता को कम करने में मदद करते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi

दिल को रखे फिट और हेल्दी

  • हंसने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे हृदय को फायदा मिलता है और हार्ट अटैक का रिस्क घटता है।
Image credits: Freepik
Hindi

ब्रेन फंक्शन को करता है एक्टिव

  • हंसी से दिमाग में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है, जिससे मेमोरी, फोकस और दिमागी तेज़ी में सुधार आता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

बेहतर नींद में करता है मदद

  • रोज़ खुलकर हंसने से दिमाग रिलैक्स होता है, जिससे नींद गहरी आती है और इंसोम्निया जैसी समस्याएं दूर रहती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

इम्यून सिस्टम को बनाता है मज़बूत

  • हंसने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ती है, जिससे सर्दी-जुकाम और वायरल बीमारियों से बचाव होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

दर्द सहने की ताकत देता है

  • हंसने से शरीर में नेचुरल पेनकिलर हार्मोन निकलते हैं, जिससे माइग्रेन या क्रॉनिक दर्द से राहत मिलती है।
Image credits: Pinterest
Hindi

चेहरे पर लाता है नैचुरल ग्लो

  • जब आप हंसते हैं, तो चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है, जिससे ब्लड फ्लो बढ़ता है और त्वचा में नैचुरल चमक आती है।
Image credits: Pinterest

1 नहीं बेल शरबत पीने के हैं 7 फायदे, गर्मियों में पीएं और देखें कमाल

99 किलो की महिला ने खाया स्वादिष्ट भोजन, फिर भी 40 Kg किया वेट लॉस

लू से बचने के अचूक 5 उपाय, शरीर हाइड्रेट रहने के साथ फील करेगा Cool

गर्मियों में बच्चे नहीं पड़ेंगे बीमार, डाइट में शामिल करें ये 5 आहार