लू से बचने के अचूक 5 उपाय, शरीर हाइड्रेट रहने के साथ फील करेगा Cool
Health May 02 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
हीटस्ट्रोक से बचने के उपाय
गर्मी के दिनों में बाहर निकलने पर बीमार होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। आप कुछ उपाय अपनाकर हीटस्ट्रोक से बच सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
प्याज का रस
आप हीट स्ट्रोक से बचने के लिए प्याज का रस कान के पीछे, पैर और छाती में लगाकर रखें। ऐसा करने से लू की संभावन बहुत कम हो जाती है।
Image credits: social media
Hindi
बैग में रखें सत्तू का घोल
गर्मियों में आप एक बॉतल में सत्तू का घोल जरूर रखें। सत्तू के घोल में नमक और शक्कर के साथ हल्की लाल मिर्च मिला लें। शरीर में पानी की कमी भी पूरी होगी और लू भी नहीं लगेगी।
Image credits: social media
Hindi
एप्पल साइड विनेगर
गर्मी में लू से बचने के लिए एक चम्मच एप्पल साइड विनेगर में कुछ बूंद शहद और पानी मिलाएं। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी पूरी होगी और गर्मी में शरीर को एनर्जेटिक महसूस होगा।
Image credits: social media
Hindi
बटरमिल्क या फिर छाछ
छाछ में मिनरल्स के साथ ही विटामिन और प्रोबायोटिक्स होते हैं। छाछ पीने से बॉडी का टेम्परेचर रेगुलेट रहता है। आपको बाहर निकलते समय एक बॉटल में बटरमिल्क जरूर रखना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
कॉटन जैकेट
आप हीटस्ट्रोक से बचने के लिए कॉटन का जैकेट पहनें और कानों को अच्छी तरह से बंद कर लें। बाहर जाते समय ये उपाय भी खूब काम आता है।
Image credits: social media
Hindi
सनग्लासेस
गर्मियों में कभी भी आंखों को खुला न रहने दें। आंखों में लू का बुरा प्रभाव पड़ता है और हीटस्ट्रोक के लक्षण दिखने लगते हैं।