Hindi

9 साल से क्रिकेटर ने ब्रेकफास्ट+लंच छोड़ ऐसे किया 10 Kg वेट लॉस

Hindi

मोहम्मद शमी की वेट लॉस जर्नी

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने मोहम्मद शमी ने हेल्थ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।  मोहम्मद शमी को कुछ समय एंकल इंजरी से गुजरना पड़ा था। 

Image credits: INSTA/mdshami.11
Hindi

एंकल इंजरी से वेट गेन

एंकल इंजरी के कारण मोहम्मद शमी का करीब 10 किलो वेट बढ़ गया था। उन्होंने वेट कंट्रोल करने के लिए एक प्लान बनाया जिसके तहत अपने खान-पान में कटौती की।

Image credits: X
Hindi

वन टाइम ईटिंग रूल

अब क्रिकेटर ने वेट लॉस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मोहम्मद शमी ने बताया कि वो 9 साल से केवल शाम को खा रहे हैं।

Image credits: INSTA/mdshami.11
Hindi

बॉडी को एनर्जी देने के लिए डिनर

साल 2015 से मोहम्मद शमी रात के समय ही खाना खाते हैं। उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया की शुरुआत में ये मुश्किल था लेकिन धीरे-धीरे उन्हें इसकी आदत हो गई। 

Image credits: X
Hindi

9 किलो हुआ वेट लॉस

मोहम्मद शमी का वजन 90 किलो पहुंच गया। वन टाइम ईटिंग रूल के तहत उन्होंने करीब 9 किलो वचन घटा लिया।

Image credits: X

ग्लोइंग स्किन के लिए इस फूल का पानी पीती हैं Anushka, जानें 6 TIPS

Detox Juice से घटाए Uric Acid, सिर्फ 15 दिन में फर्क!

Summer में भी चीते सी होगी फुर्ती,एनर्जी बूस्ट करने वाले 10 फूड्स का करें सेवन

बोरे कहो या पंता भात, इस राइस रेसिपी में छुपा है ठंडक का देसी फार्मूला