Detox Juice से घटाए Uric Acid, सिर्फ 15 दिन में फर्क!
Health Apr 29 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
यूरिक एसिड क्या है?
यूरिक एसिड आपके शरीर में मौजूद एक रासायनिक पदार्थ है जो प्यूरीन के टूटने से बनता है। प्यूरीन शरीर में और कुछ खाद्य पदार्थों में पाए जाते हैं। जानें कैसे देसी तरीके से करें डील।
Image credits: Getty
Hindi
डिटॉक्स जूस रेसिपी वायरल
मशहूर न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह द्वारा शेयर किया गया एक खास डिटॉक्स जूस रेसिपी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि ये ड्रिंक यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करती है।
Image credits: pexels
Hindi
टॉक्सिन को बाहर निकालें
इस होममेड ड्रिंक को पीने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकाल जाते हैं और जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है। खास बात ये है कि इसे बनाना भी काफी आसान है।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक
इस जूस को बनाने के लिए आपको खीरा, चुकंदर, अदरक, नींबू, धनिया और नारियल पानी लेना है। इन सभी प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स को आपको नारियल पानी में डालकर रख देना है।
Image credits: freepik
Hindi
बॉडी की सूजन होगी कम
इस ड्रिंक को आपको रोजाना सेवन करना है। ये डिटॉक्सिफिकेशन, सूजन कम करने और बॉडी का पीएच बैलेंस बनाए रखने के लिए सबसे बेस्ट है।
Image credits: unsplash
Hindi
10–15 दिन में फायदा
श्वेता के मुताबिक, इसे 10–15 दिन तक लेने पर शरीर में हलकापन महसूस होता है और यूरिक एसिड का स्तर घट सकता है। खासकर जोड़ों के दर्द और यूरिक एसिड से परेशान लोगों के लिए फायदेमंद है।