Hindi

Detox Juice से घटाए Uric Acid, सिर्फ 15 दिन में फर्क!

Hindi

यूरिक एसिड क्या है?

यूरिक एसिड आपके शरीर में मौजूद एक रासायनिक पदार्थ है जो प्यूरीन के टूटने से बनता है। प्यूरीन शरीर में और कुछ खाद्य पदार्थों में पाए जाते हैं। जानें कैसे देसी तरीके से करें डील।

Image credits: Getty
Hindi

डिटॉक्स जूस रेसिपी वायरल

मशहूर न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह द्वारा शेयर किया गया एक खास डिटॉक्स जूस रेसिपी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि ये ड्रिंक यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करती है।

Image credits: pexels
Hindi

टॉक्सिन को बाहर निकालें

इस होममेड ड्रिंक को पीने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकाल जाते हैं और जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है। खास बात ये है कि इसे बनाना भी काफी आसान है। 

Image credits: Getty
Hindi

कैसे बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक

इस जूस को बनाने के लिए आपको खीरा, चुकंदर, अदरक, नींबू, धनिया और नारियल पानी लेना है। इन सभी प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स को आपको नारियल पानी में डालकर रख देना है।

Image credits: freepik
Hindi

बॉडी की सूजन होगी कम

इस ड्रिंक को आपको रोजाना सेवन करना है। ये डिटॉक्सिफिकेशन, सूजन कम करने और बॉडी का पीएच बैलेंस बनाए रखने के लिए सबसे बेस्ट है। 

Image credits: unsplash
Hindi

10–15 दिन में फायदा

श्वेता के मुताबिक, इसे 10–15 दिन तक लेने पर शरीर में हलकापन महसूस होता है और यूरिक एसिड का स्तर घट सकता है। खासकर जोड़ों के दर्द और यूरिक एसिड से परेशान लोगों के लिए फायदेमंद है।

Image credits: Getty

Summer में भी चीते सी होगी फुर्ती,एनर्जी बूस्ट करने वाले 10 फूड्स का करें सेवन

बोरे कहो या पंता भात, इस राइस रेसिपी में छुपा है ठंडक का देसी फार्मूला

सत्तू के सात उत्तम फायदे जान गए तो, रोज सुबह-सुबह घोलकर पीने लगेंगे आप

तपती-चुभती गर्मी भी बालों को नहीं कर पाएगी Dry, इस्तेमाल करें 5 हेयर मास्क