तपती-चुभती गर्मी भी बालों को नहीं कर पाएगी Dry, यूज करें 5 हेयर मास्क
Health Apr 22 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
गर्मियों में हेयर डैमेज रोकने के लिए मास्क
तेज धूप में लंबे समय तक रहने से बालों में ब्रोकेज के साथ ही वो ड्राई भी हो जाते हैं। इसे रोकने के लिए आप कुछ हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एलोवेरा+नारियरल तेल का हेयर मास्क
धूप में बालों को डैमेज से बचाने के लिए एलोवेरा+नारियरल तेल का हेयर मास्क बालों में लगाएं। एलोवेरा में अमीनो एसिड, विटामिन A, C और E के साथ ही मॉइश्चर डैमेज हेयर रिपेयर करता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
केले और शहद का हेयर मास्क
बालों की इलास्टिसिटी को बनाए रखने के लिए और फ़्रिज़िनेस को कम करने के लिए शहद के साथ केला मिक्स करके लगाएं। अंडे को भी मिला सकते हैं। इससे डैमेज्ड हेयर रिपेयर होंगे।
Image credits: social media
Hindi
योगर्ट और ऑलिव ऑयल मास्क
प्रोटीन और लैक्टिक एसिड से भरपूर दही और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क भी गर्मी में सन डैमेज से बालों को बचाने का काम करेगा। आधा कप योगर्ट में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
एवोकाडो हेयर मास्क
हेल्दी एवोकाडो मास्क भी बालों में लगाया जा सकता है। बायोटीन और विटामिन बी और ए से भरपूर एवोकेडो को एक अंडे के साथ मिक्स करके बालों में लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
Image credits: social media
Hindi
ठंडक के लिए यूज करें एलोवेरा
सिर को ठंडक पहुंचाने के लिए हेयर मास्क में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये न सिर्फ सूखे हेयर को नमी पहुंच जाएगा बल्कि हेयर मास्क की न्यूट्रिशन वैल्यू को भी बढ़ा देगा।