Hindi

तपती-चुभती गर्मी भी बालों को नहीं कर पाएगी Dry, यूज करें 5 हेयर मास्क

Hindi

गर्मियों में हेयर डैमेज रोकने के लिए मास्क

तेज धूप में लंबे समय तक रहने से बालों में ब्रोकेज के साथ ही वो ड्राई भी हो जाते हैं। इसे रोकने के लिए आप कुछ हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एलोवेरा+नारियरल तेल का हेयर मास्क

धूप में बालों को डैमेज से बचाने के लिए एलोवेरा+नारियरल तेल का हेयर मास्क बालों में लगाएं। एलोवेरा में अमीनो एसिड, विटामिन A, C और E के साथ ही मॉइश्चर डैमेज हेयर रिपेयर करता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

केले और शहद का हेयर मास्क

बालों की इलास्टिसिटी को बनाए रखने के लिए और फ़्रिज़िनेस को कम करने के लिए शहद के साथ केला मिक्स करके लगाएं। अंडे को भी मिला सकते हैं। इससे डैमेज्ड हेयर रिपेयर होंगे।

Image credits: social media
Hindi

योगर्ट और ऑलिव ऑयल मास्क

प्रोटीन और लैक्टिक एसिड से भरपूर दही और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क भी गर्मी में सन डैमेज से बालों को बचाने का काम करेगा। आधा कप योगर्ट में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

एवोकाडो हेयर मास्क

हेल्दी एवोकाडो मास्क भी बालों में लगाया जा सकता है। बायोटीन और विटामिन बी और ए से भरपूर एवोकेडो को एक अंडे के साथ मिक्स करके बालों में लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

Image credits: social media
Hindi

ठंडक के लिए यूज करें एलोवेरा

सिर को ठंडक पहुंचाने के लिए हेयर मास्क में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये न सिर्फ सूखे हेयर को नमी पहुंच जाएगा बल्कि हेयर मास्क की न्यूट्रिशन वैल्यू को भी बढ़ा देगा।

Image credits: social media

डिनर के बाद की ये 5 गलतियां बना सकती हैं बीमार, नंबर 4 सबसे कॉमन है!

चुटकियों में ऐसे करें नकली दवाइयों की पहचान, वरना खतरे में...जान

पेट की पुरानी से पुरानी बीमारी होगी गायब! बस रोज पिएं ये चमत्कारी भूसी

शरीर पर नमक रगड़ने से क्या होता है? जया बच्चन ने बताए फायदे!