Hindi

डिनर के बाद की ये 5 गलतियां बना सकती हैं बीमार, नंबर 4 सबसे कॉमन है!

Hindi

खाने के तुरंत बाद नहाना

खाने के बाद नहाने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन स्किन की तरफ बढ़ जाता है और डाइजेशन की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इससे पेट में भारीपन और अपच की दिक्कत हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

खाना खाने के बाद फल खाना

भोजन के तुरंत बाद फल खाने से वो पेट में अन्य चीज़ों के साथ फंरमेंट हो सकते हैं, जिससे गैस, ब्लोटिंग और पेट दर्द जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

खाने के बाद चाय या कॉफी पीना

खाने के तुरंत बाद चाय-कॉफी पीने से आयरन और अन्य न्यूट्रिएंट्स का अब्जॉर्प्शन रुक जाता है। खासतौर पर महिलाओं और बच्चों को इससे बचना चाहिए वरना शरीर में न्यूट्रिशन की कमी हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

खाने के तुरंत बाद ब्रश करना

आप सोच सकते हैं कि ब्रश करना हेल्दी है, लेकिन खाने के तुरंत बाद ब्रश करने से दांतों की ऊपरी परत यानी Enamel को नुकसान पहुंच सकता है, खासकर अगर आपने सिट्रस या एसिडिक फूड खाया हो।

Image credits: Freepik
Hindi

हैवी मील के बाद सीधा लेट जाना

खाने के बाद लेटने से एसिड रिफ्लक्स और सीने में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कोशिश करें कि खाने के कम से कम 30-45 मिनट बाद ही लेटें।

Image credits: Freepik

चुटकियों में ऐसे करें नकली दवाइयों की पहचान, वरना खतरे में...जान

पेट की पुरानी से पुरानी बीमारी होगी गायब! बस रोज पिएं ये चमत्कारी भूसी

शरीर पर नमक रगड़ने से क्या होता है? जया बच्चन ने बताए फायदे!

Weight loss Journey: 9 महीने में ऐसे किया 20 kg वजन कम, 54 में Fit एक्ट्रेस की हो रही तारीफ