Hindi

Weight loss Journey: 9 महीने में 20 किलो वजन कम, सिंपल Tips आयी काम

Hindi

9 महीने में बॉडी ट्रांसफॉरमेशन

वजन कम करके अपने काया को कैसे बदला जा सकता है, इस बात को साबित किया है अभिनेत्री से राजनेता बनी खुशबू सुंदर ने। 54 साल की उम्र में खशबू ने 9 महीने के अंदर  20 किलो वजन कम किया। 

Image credits: instagram
Hindi

20 किलो वेट लॉस की जर्नी

इंस्टाग्राम में शेयर की गई स्लिम फोटोज में पॉलीटिशियन को लोगों से खूब तारीफ मिल रही है। टेलमाय स्टोरी को दिए इंटरव्यू के दौरान खुशबू ने वेट लॉस जर्नी के बारे में खास बाते शेयर की। 

Image credits: instagram
Hindi

30 से 40 मिनट तक रोजाना वॉक

खुशबू ने वेट लॉस की शुरुआत रोजाना 30 से 40 मिनट तक टहलने से शुरू की। जिस दिन खुशबू वॉक नहीं कर पाती थी, उसके अगले दिन दोगुना वर्कआउट करती थी।

Image credits: instagram
Hindi

वेट लॉस से टखनों का दर्द हुआ सही

खुशबू के टखनों में अधिक वेट के कारण दिक्कत हो रही थी। जब खुशबू ने 20 किलो वेट लॉस किया तो अपने आप ही जोड़ों की की समस्या ठीक हो गई।

Image credits: instagram
Hindi

फील करती हैं एक्टिव

एक्सरसाइज औैर हेल्दी डाइट से वेट लॉस करने वाली खुशबू अब खुद को ज्यादा एक्टिव महसूस करती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रेगुलर एक्सरसाइज से वेट लॉस

खुशबू का मानना है कि वेट लॉस सिर्फ ग्लैमरस दिखने नहीं बल्कि ओवरऑल हेल्दी दिखने के लिए जरूरी है। खुशबू की मानें तो एक्सरसाइज से वेटलॉस संभव है। 

Image credits: instagram

बिन टूटे आएगी खूब गहरी नींद, बस रोजाना करें 5 सिंपल काम

5KG मिलावटी तरबूज ले आए? 5 तरीकों से पहचानें, वरना होगी ये बीमारी

2min में गुस्से का बवंडर हो जाएगा शांत, बस तुरंत करें ये 6 काम

पैदल चलकर बॉडी बिल्डर सी दिखने लगी ये मोटी महिला, सिंपल ट्रिक से घटाया 35 Kg वजन