बिन टूटे आएगी खूब गहरी नींद, बस रोजाना करें 5 सिंपल काम
Health Apr 16 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Pinterest
Hindi
गहरी नींद के उपाय
दिमाग में टेंशन के कारण लोगों को नींद नहीं आती। अगर सो भी जाएं तो कई बार रात में नींद टूटती है। सिंपल टिप्स से गहरी नींद और अच्छा स्वास्थ्य पाया जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
रेड नाइट बल्ब का इस्तेमाल
आप रेड नाइट बल्ब का इस्तेमाल करें क्योंकि ये मेलाटोनिन के उत्पादन को बढ़ाता है जिससे नींद गहरी और जल्दी आती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोबाइल+लैपटॉप कर दें बंद
सोने के करीब 1 घंटे पहले तक मोबाइल और लैपटॉप बंद कर देने चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ नींद अच्छी आती है बल्कि फ्रेशनेस भी महसूस होगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ठंडे पानी से करें फेस वॉश
चेहरा साफ करके सोने से न सिर्फ गहरी नींद आती है बल्कि गर्मी से भी राहत मिलती है। ठंडे पानी से आपकी नींद बिल्कुल नहीं उड़ेगी।
Image credits: unsplash
Hindi
मेलाटोनिन सप्लिमेंट्स
अगर आप इन्सोम्निया की समस्या से जूझ रहे हैं तो मेलाटोनिन सप्लिमेंट्स ले सकते हैं। डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद दवाओं का सेवन कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सुनें मेलोडियस स्टोरी या संगीत
आपको नींद नहीं आ रही है तो हल्की आवाज में मेलोडियस संगीत या कहानी सुन सकती हैं। इससे भी नींद काफी अच्छी आती है।