Hindi

बिन टूटे आएगी खूब गहरी नींद, बस रोजाना करें 5 सिंपल काम

Hindi

गहरी नींद के उपाय

दिमाग में टेंशन के कारण लोगों को नींद नहीं आती। अगर सो भी जाएं तो कई बार रात में नींद टूटती है। सिंपल टिप्स से गहरी नींद और अच्छा स्वास्थ्य पाया जा सकता है।  

Image credits: Getty
Hindi

रेड नाइट बल्ब का इस्तेमाल

आप रेड नाइट बल्ब का इस्तेमाल करें क्योंकि ये मेलाटोनिन के उत्पादन को बढ़ाता है जिससे नींद गहरी और जल्दी आती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मोबाइल+लैपटॉप कर दें बंद

सोने के करीब 1 घंटे पहले तक मोबाइल और लैपटॉप बंद कर देने चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ नींद अच्छी आती है बल्कि फ्रेशनेस भी महसूस होगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडे पानी से करें फेस वॉश

चेहरा साफ करके सोने से न सिर्फ गहरी नींद आती है बल्कि गर्मी से भी राहत मिलती है। ठंडे पानी से आपकी नींद बिल्कुल नहीं उड़ेगी। 

Image credits: unsplash
Hindi

मेलाटोनिन सप्लिमेंट्स

अगर आप इन्सोम्निया की समस्या से जूझ रहे हैं तो मेलाटोनिन सप्लिमेंट्स ले सकते हैं। डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद दवाओं का सेवन कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सुनें मेलोडियस स्टोरी या संगीत

आपको नींद नहीं आ रही है तो हल्की आवाज में मेलोडियस संगीत या कहानी सुन सकती हैं। इससे भी नींद काफी अच्छी आती है। 

Image credits: Pinterest

5KG मिलावटी तरबूज ले आए? 5 तरीकों से पहचानें, वरना होगी ये बीमारी

2min में गुस्से का बवंडर हो जाएगा शांत, बस तुरंत करें ये 6 काम

पैदल चलकर बॉडी बिल्डर सी दिखने लगी ये मोटी महिला, सिंपल ट्रिक से घटाया 35 Kg वजन

किन लोगों के लिए जहर समान है नींबू की चाय, आज ही बना लें दूरी