2min में गुस्से का बवंडर हो जाएगा शांत, बस तुरंत करें ये 6 काम
Hindi

2min में गुस्से का बवंडर हो जाएगा शांत, बस तुरंत करें ये 6 काम

गहरी सांस लें (Deep Breathing)
Hindi

गहरी सांस लें (Deep Breathing)

जब भी गुस्सा आए, तुरंत 3 से 5 बार गहरी सांस लें। नाक से सांस लें और धीरे-धीरे मुंह से छोड़ें। इससे दिमाग को ऑक्सीजन मिलेगी और गुस्सा शांत होगा।

Image credits: pexels
2. ठंड़ा पानी पी लें
Hindi

2. ठंड़ा पानी पी लें

एक गिलास ठंडा पानी गुस्से की आग को ठंडा कर सकता है। पानी शरीर के तापमान कंट्रोल करता है और मन शांत करता है। जब भी गुस्सा आए तो ये ट्रिक जरूर आजमाएं।

Image credits: pexels
3. 2 मिनट के लिए चुप रहें
Hindi

3. 2 मिनट के लिए चुप रहें

गुस्से में बोला गया एक शब्द भी रिश्ता तोड़ सकता है। ऐसे में खुद को रोकें और बस 2 मिनट चुपचाप बैठ जाएं। ये साइलेंस आपके मन को बैलेंस करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

जगह बदल लें,वॉक पर जाएं

अगर किसी जगह का माहौल आपको गुस्से में ला रहा है, तो वहां से हट जाएं। टहल लें, बालकनी में खड़े हो जाएं या किसी शांत कोने में बैठें।

Image credits: Instagram
Hindi

6. मोबाइल पर कुछ फनी देखें

गुस्सा तब बदलता है जब मन दूसरी ओर लग जाए। कोई फनी वीडियो या मीम्स देखें, इससे मूड हल्का होगा और गुस्सा गायब हो जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

7. खुद से बात करें

आईने में खुद से बात करें — “तू खुद को काबू कर सकता है”, “गुस्से से नुकसान ही होगा” — ये पॉजिटिव सेल्फ-टॉक तुरंत असर करती है।

Image credits: freepik

पैदल चलकर बॉडी बिल्डर सी दिखने लगी ये मोटी महिला, सिंपल ट्रिक से घटाया 35 Kg वजन

किन लोगों के लिए जहर समान है नींबू की चाय, आज ही बना लें दूरी

बिना दुप्ष्प्रभाव के कैंसर सेल्स होंगी खत्म, इजाद हुई कीमोथेरिपी से ज्यादा इफेक्टिव टेक्नीक

गर्मियों में खरबूजा खाने के 6 बड़े फायदे, जान गए तो रोजाना करेंगे सेवन