गुवाहाटी और नागालैंड के वैज्ञानिकों की एक टीम ने यूनिक मैग्नेटिक नैनोपार्टिकल सिस्टम डेवलप किया है जो कम दुष्प्रभाव के साथ कैंसर ट्रीटमेंट में मदद करेगा। साथ ही लागत भी कम होगी।
IASST, गुवाहाटी और NIT नागालैंड ने रिसर्च में कैंसर सेल्स को मारने के लिए वैकल्पिक ट्रीटमेंट मैग्नेटिक हाइपरथर्मिया का इस्तेमाल किया जिसमें नैनोपार्टिकल का इस्तेमाल किया जाता है।
ट्रीटमेंट के दौरान कैंसर टिशू के तापमान को 46 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा दिया जाता है जिससे कोशिकाएं मर जाती हैं। साथ ही स्वस्थ्य कोशिकाओं में असर नहीं होता।
कैंसर ट्रीटमेंट जैसे कि कीमोथेरिपी, रेडिएशन आदि से शरीर कमजोरी महसूस करता है। नए मैग्नेटिक हाइपरथर्मिया ट्रीटमेंट से दुप्ष्प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।
नैनोस्केल एडवांस में प्रकाशित रिचर्स की मानें तो शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर में नई टेक्नीक प्रभावी साबित होगी। पेशेंट ट्रीटमेंट के बाद खुद को बेहतर महसूस करेंगे।