बिना दुप्ष्प्रभाव के कैंसर सेल्स होंगी खत्म, नई रिसर्च में खुलासा
Hindi

बिना दुप्ष्प्रभाव के कैंसर सेल्स होंगी खत्म, नई रिसर्च में खुलासा

कैंसर के लिए न्यू टेक्नीक रिसर्च
Hindi

कैंसर के लिए न्यू टेक्नीक रिसर्च

गुवाहाटी और नागालैंड के वैज्ञानिकों की एक टीम ने यूनिक मैग्नेटिक नैनोपार्टिकल सिस्टम डेवलप किया है जो कम दुष्प्रभाव के साथ कैंसर ट्रीटमेंट में मदद करेगा। साथ ही लागत भी कम होगी। 

Image credits: freepik
मैग्नेटिक हाइपरथर्मिया से कैंसर ट्रीटमेंट
Hindi

मैग्नेटिक हाइपरथर्मिया से कैंसर ट्रीटमेंट

IASST, गुवाहाटी और NIT नागालैंड ने रिसर्च में कैंसर सेल्स को मारने के लिए वैकल्पिक ट्रीटमेंट मैग्नेटिक हाइपरथर्मिया का इस्तेमाल किया जिसमें नैनोपार्टिकल का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Our own
 कैंसर ट्रीटमेंट में स्वस्थ्य कोशिकाओं को नहीं नुकसान
Hindi

कैंसर ट्रीटमेंट में स्वस्थ्य कोशिकाओं को नहीं नुकसान

ट्रीटमेंट के दौरान कैंसर टिशू के तापमान को 46 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा दिया जाता है जिससे कोशिकाएं मर जाती हैं। साथ ही स्वस्थ्य कोशिकाओं में असर नहीं होता।

Image credits: Our own
Hindi

नहीं दिखेंगे कैंसर ट्रीटमेंट के साइडइफेक्ट्स

कैंसर ट्रीटमेंट जैसे कि कीमोथेरिपी, रेडिएशन आदि से शरीर कमजोरी महसूस करता है। नए मैग्नेटिक हाइपरथर्मिया ट्रीटमेंट से दुप्ष्प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सभी कैंसर के लिए वरदान नया ट्रीटमेंट

नैनोस्केल एडवांस में प्रकाशित रिचर्स की मानें तो शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर में नई टेक्नीक प्रभावी साबित होगी। पेशेंट ट्रीटमेंट के बाद खुद को बेहतर महसूस करेंगे। 

Image credits: freepik

गर्मियों में खरबूजा खाने के 6 बड़े फायदे, जान गए तो रोजाना करेंगे सेवन

पीरियड्स का दर्द 10 मिनट में हो जाएगा बंद, दवा की जगह खाएं ये 6 चीजें

लाल, गुलाबी या भूरा कैसा है आपका पीरियड्स कलर, जानें क्या है इसका मतलब

कभी 181 Kg की थी ये खूबसूरत लड़की, इस ट्रिक को अपनाकर घटाया 102 किलो वजन