कभी 181 Kg की थी ये खूबसूरत लड़की, सिंपल ट्रिक से घटाया 102 किलो वजन
Hindi

कभी 181 Kg की थी ये खूबसूरत लड़की, सिंपल ट्रिक से घटाया 102 किलो वजन

अमेरिकन महिला का 102 किलो वेट लॉस
Hindi

अमेरिकन महिला का 102 किलो वेट लॉस

वेट लॉस कर कोई भी व्यक्ति अपनी काया पलट सकता है। इसका उदाहरण अमेरिका की बेका अनोल्ड हैं। बेका ने करीब 102 किलो वेट लॉस कर सबको हैरान कर दिया है।

Image credits: instagram/vsgbecca
बीपी और डायबिटीज से ग्रस्त
Hindi

बीपी और डायबिटीज से ग्रस्त

बेका 2 बच्चों को जन्म दे चुकी थीं। वेट गेने के साथ ही हाई बीपी और डायबिटीज से ग्रस्त बेका ने वेट लॉस की ठानी।  

Image credits: instagram/vsgbecca
सालों की वेट लॉस के लिए मेहनत
Hindi

सालों की वेट लॉस के लिए मेहनत

बेका ने वजन को कम करने के लिए करीब साल भर तक क्रॉसफिट किया और कई रूल फॉलो किए।

Image credits: instagram/vsgbecca
Hindi

बाहर का खाना किया बंद

बेका ने बाहर का खाना बंद कर दिया। ऐसा करने से वेट लॉस करने में बहुत मदद मिली। बेका ने प्रोटीन फूड जैसे कि अंडा, टोफू, चिकन, सलाद आदि की मात्रा को बढ़ा दिया।

Image credits: instagram/vsgbecca
Hindi

रोजाना 500 मीटर वॉक

वेट लॉस के लिए वेट ट्रेनिंग, के साथ ही बेका ने रोजाना 500 मीटर वॉक करना शुरू किया। धीरे-धीरे वॉक का समय बढ़ाया। 

Image credits: instagram/vsgbecca
Hindi

सर्जी से निकलवाई पेट की चर्बी

बेका वेट लॉस के बाद करीब 79 किलो की हो चुकी हैं। वेट लॉस के बाद पेट की बची एक्सट्रा चर्बी को बेका ने सर्जरी की मदद से निकलवाया।

Image credits: instagram/vsgbecca

कोलेजन बढ़ाकर बनाएं त्वचा एकदम जवां-हसीन, जान लें सस्ते 5 तरीके

Weather Alert: तपती गर्मी में गुड़ खाने से क्या होता है?

Chia vs Sabja Seeds: गर्मियों में कौन सा बीज खाना है ज्यादा फायदेमंद

घड़े जैसा तोंद हो जाएगा अंदर, कीवी के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल