Chia vs Sabja Seeds: गर्मियों में कौन सा बीज खाना है ज्यादा फायदेमंद
Hindi

Chia vs Sabja Seeds: गर्मियों में कौन सा बीज खाना है ज्यादा फायदेमंद

चिया सीड और सब्जा सीड्स में अंतर
Hindi

चिया सीड और सब्जा सीड्स में अंतर

चिया सीड बाहर से एक्सपोर्ट किए जाते हैं यह स्पेनिश सेज पौधे के बीज होते हैं। जबकि सब्जा के बीज आसानी से भारत में मिल जाते हैं, क्योंकि यह तुलसी के पौधों के बीज होते हैं।

Image credits: Freepik
चिया और सब्जा सीड्स को भिगोने का समय
Hindi

चिया और सब्जा सीड्स को भिगोने का समय

चिया सीड को भीगने में 30 मिनट से लेकर 45 मिनट तक लगते हैं। जबकि सब्जा के बीज 5 से 10 मिनट में फूल कर जेल जैसे हो जाते हैं।

Image credits: Freepik
चिया और सब्जा सीड का स्वाद
Hindi

चिया और सब्जा सीड का स्वाद

चिया सीड्स का स्वाद हल्का नट जैसा होता है, जबकि सब्जा के बीज का कोई स्वाद नहीं होता है। इसकी कंसिस्टेंसी भी जेल की तरह होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

चिया और सब्जा सीड्स की बनावट

चिया सीड काले, सफेद और हल्के भूरे रंग के होते हैं। जबकि, सब्जा के बीज पूरी तरह से काले होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चिया और सब्जा सीड्स में मौजूद पोषक तत्व

चिया सीड में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें ओमेगा3 फैटी एसिड की मात्रा भी ज्यादा होती है। वहीं, सब्जा के बीज में फाइबर पाया जाता है, लेकिन ओमेगा 3 फैटी एसिड कम होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

वेट लॉस के लिए कौन से बेहतर

चिया और सब्जा के बीज दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और वेट लॉस के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चिया और सब्जा सीड्स में कौन सा ज्यादा फायदेमंद

अगर आपको ओमेगा-3, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट चाहिए, तो चिया सीड का सेवन करें। अगर आपको शरीर को ठंडक पहुंचानी है, पाचन तंत्र को बेहतर रखना है तो सब्जा सीड्स का सेवन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

किस मौसम में कौन सा सीड खाएं

गर्मियों के दिनों में सब्जा के बीज का सेवन करना फायदेमंद होता है, क्योंकि ये शरीर को ठंडक देता है। वहीं, चिया सीड्स की तासीर गर्म होती है, इसलिए सर्दियों में इसका सेवन करना चाहिए।

Image credits: Freepik

घड़े जैसा तोंद हो जाएगा अंदर, कीवी के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल

9 दिन का उपवास, वो भी बिना कमजोरी और थकान के? फॉलो करें ये आसान टिप्स!

बच्चों को चांदी के कड़े और चेन पहनाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे

फेंकने के बजाय स्टोर कर लें Muskmelon Seeds, रोजाना सेवन पहुंचाएगा 6 फायदे