घड़ा जैसा तोंद हो जाएगा अंदर, कीवी के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल
Hindi

घड़ा जैसा तोंद हो जाएगा अंदर, कीवी के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल

कीवी के छिलके हैं बड़े फायदेमंद
Hindi

कीवी के छिलके हैं बड़े फायदेमंद

विशेषज्ञों का मानना है कि कीवी के छिलके काफी फायदेमंद होते हैं। इसमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं। साथ ही बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करता हैं।

Image credits: freepik
रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा
Hindi

रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा

रिसर्च में सामने आया है कि कीवी के छिलके में किसी भी फल की तुलना में 3 गुना ज्यादा फाइबर होता है। फाइबर का मतलब है कि मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है और पेट भरा महसूस करता है।

Image credits: social media
शरीर की चर्बी को गलाने का करता है काम
Hindi

शरीर की चर्बी को गलाने का करता है काम

कीवी के छिलके में पॉलीफेनोल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होता है। जो फैट को गलाने का काम करता है। इससे पेट ज्यादा वक्त तक भरा महसूस होता है जिससे अनावश्यक खाने से बचते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बॉडी के इंसुलिन लेवल को बैलेस करता है

कीवी का छिलका बॉडी में इंसुलिन को भी बैलेंस रखता है। जिससे क्रेविंग शांत हो जाती है। इसके सेवन से आपका वजन तेजी से कम होता है। पेट का फूलना और सूजन भी कम होती है।

Image credits: Our own
Hindi

कीवी का छिलके का कैसे करें इस्तेमाल

कीवी के छिलके को अच्छी तरह धो लें। फिर इसे या तो ऐसे ही पीस कर खाएं। आप चाहें तो चबा भी सकते हैं। लेकिन टेक्सचर थोड़ा कांटेदार होने की वजह से ये आपको पसंद नहीं आएगा।

Image credits: freepik
Hindi

स्मूदी या शेक में लें

आप चाहें तो इसे शेक या स्मूदी में भी मिलाकर पी सकते हैं। इसके अलावा आप छिलके को सूखाकर पीस लें। पाउडर के रूप में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Getty

9 दिन का उपवास, वो भी बिना कमजोरी और थकान के? फॉलो करें ये आसान टिप्स!

बच्चों को चांदी के कड़े और चेन पहनाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे

फेंकने के बजाय स्टोर कर लें Muskmelon Seeds, रोजाना सेवन पहुंचाएगा 6 फायदे

लो ब्लश प्रेशर से पित्त बढ़ने तक, Moringa का सेवन पहुंचा सकता है 5 नुकसान