Hindi

कोलेजन बढ़ाकर बनाएं त्वचा एकदम जवां-हसीन, जान लें सस्ते 5 तरीके

Hindi

बढ़ा कोलेजन चमका देता है त्वचा

कोलेजन शरीर में पाया जाने वाला एक प्रकार का प्रोटीन है जो स्किन, मसल्स को बनाने और उन्हें स्ट्रेंथ देने में मदद करता है। घरेलू उपाय से कोलेजन बढ़ाकर स्किन को चमका सकते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

विटामिन C फूड से बढ़ेगा कोलेजन

विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ जैसे कि नींबू, संतरा, मौसंबी की भी आदि का सेवन करके कोलेजन के स्तर को बढ़ाया जा सकता है।  नींबू के छिलके या रस को फेस पैक बनाने में यूज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोलेजन के लिए प्रोटीन युक्त भोजन

कॉलेजन बढ़ाने के लिए आप प्रोटीन युक्त भोजन खाएं। अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो अंडा, मछली खाएं। पनीर, दही, दालें और बींस भी कॉलेजन को बढ़ा देती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कोलेजन सप्लीमेंट्स से बढ़ाएं स्किन ग्लो

अगर आप त्वचा में चमक बढ़ाना चाहते हैं तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद कोलेजन सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं। इससे आपकी त्वचा पर सकारात्मक असर दिखने लगेगा।

Image credits: freepik@volody10
Hindi

जरूर लें अच्छी नींद

अगर आप रोजाना पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं लेते हैं तो भी आपकी त्वचा पर बुरा असर पड़ता है और कोलेजन कम बनता है। अच्छी नींद लेने से कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

हैप्पीनेस से ग्लोइंग स्किन

आपको सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन स्ट्रेस लेना अपनी त्वचा को खराब करता है। आप हैप्पी रहकर कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ा सकते हैं।

Image credits: insta/urvashirautela

Weather Alert: तपती गर्मी में गुड़ खाने से क्या होता है?

Chia vs Sabja Seeds: गर्मियों में कौन सा बीज खाना है ज्यादा फायदेमंद

घड़े जैसा तोंद हो जाएगा अंदर, कीवी के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल

9 दिन का उपवास, वो भी बिना कमजोरी और थकान के? फॉलो करें ये आसान टिप्स!