इन पीरियड के कलर का क्या है मतलब, जानें कितने बीमार और स्वस्थ हैं आप
Hindi

इन पीरियड के कलर का क्या है मतलब, जानें कितने बीमार और स्वस्थ हैं आप

रस्टी ऑरेंज
Hindi

रस्टी ऑरेंज

अगर आपके पीरियड्स के खून का रंग रस्टी ऑरेंज है, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में डिहाइड्रेशन है या आप आयरन सप्लीमेंट ले रही हैं या खून में सर्वाइकल म्यूकस आ ​​गया है।

Image credits: dt.shwetashahpanchal- instagram
हल्का गुलाबी रंग
Hindi

हल्का गुलाबी रंग

शुरुआत में हल्के गुलाबी रंग का पीरियड दिख सकता है। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि एस्ट्रोजन के कम लेवल की वजह से आपके पीरियड्स कम दिनों के लिए आते हैं या एनीमिया का संकेत है।

Image credits: dt.shwetashahpanchal- instagram
भूरा या काला रंग
Hindi

भूरा या काला रंग

पीरियड्स का बल्ड भूरा या काला दिखाई देता है, तो परेशान न हो, पीरियड्स के इस रंग का मतलब है कि पीरियड्स का खून लंबे समय तक गर्भाशय में रहने की वजह से ऑक्सीकृत हो गया है।

Image credits: dt.shwetashahpanchal- instagram
Hindi

हल्के लाल रंग का

हल्के लाल रंग का पीरियड आना बिल्कुल सामान्य है। यह ताजा खून होता है और इसका मतलब है कि महिला को किसी तरह की हॉर्मोनल समस्या नहीं है।

Image credits: dt.shwetashahpanchal- instagram
Hindi

लाल रंग का पीरियड और थक्के

अगर आपको चमकीले लाल रंग का पीरियड और थक्के आते हैं, तो इसका मतलब हो सकता है कि शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा ज़्यादा है। यही खून के थक्के बनने का कारण है।

Image credits: dt.shwetashahpanchal- instagram
Hindi

नीला या बैंगनी रंग का पीरियड

अगर आपके पीरियड का रंग नीला या बैंगनी दिखाई देता है, तो इसका कारण इंडोमेट्रिक ओवेरियन सिस्ट हो सकता है। आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Image credits: dt.shwetashahpanchal- instagram

कभी 181 Kg की थी ये खूबसूरत लड़की, इस ट्रिक को अपनाकर घटाया 102 किलो वजन

कोलेजन बढ़ाकर बनाएं त्वचा एकदम जवां-हसीन, जान लें सस्ते 5 तरीके

Weather Alert: तपती गर्मी में गुड़ खाने से क्या होता है?

Chia vs Sabja Seeds: गर्मियों में कौन सा बीज खाना है ज्यादा फायदेमंद