Hindi

पैदल चलकर बॉडी बिल्डर सी दिखने लगी ये महिला, घटाया 35 Kg वजन

Hindi

डिलीवरी के बाद बढ़ गया वजन

प्रेग्नेंसी के बाद अचानक से वजन बढ़ने के कारण महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही दिक्कत तनुश्री को भी हुई। उनका वजन डिलीवरी के बाद 85 किलो हो गया। 

Image credits: instagram/Tanusree Srcd
Hindi

सुबह-शाम वॉकिंग से वेट लॉस

तनुश्री सबको सुझाव देती हैं कि वेट लॉस के लिए रोजाना 30 मिनट तक पैदल चलना शुरू कर दें। आप सुबह और शाम 30 मिनट तक पैदल चलेंगे तो जल्द ही शरीर में अंतर नजर आएगा। 

Image credits: instagram/Tanusree Srcd
Hindi

वेट लॉस के लिए प्रोटीन और फाइबर

तनुश्री कहती हैं कि आप खाने में प्रोटीन और फाइबर एड करें। कार्बोहाइड्रेट का सेवन कम कर दें। साथ ही फ्रेश खाना बनाकर खाएं। इससे भी वेट लॉस में मदद मिलती है। 

Image credits: instagram/Tanusree Srcd
Hindi

हल्के व्यायाम से वेट लॉस

 वेट लॉस के लिए तनुश्री कुछ हल्के व्यायाम भी करती हैं जिसमें वेट ट्रेनिंग शामिल है।  तनुश्री घर पर भी कसरत करती हैं जिससे कि उन्हें वेट लॉस में मदद मिले।तनु ने 35 किलो वजन घटाया।

Image credits: instagram/Tanusree Srcd
Hindi

पानी से बढ़ेगा मेटाबॉलिज्म

तनुश्री दिन भर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं। तनुश्री के हिसाब से तीन लीटर पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और कैलोरी भी खर्च होती है।

Image credits: instagram/Tanusree Srcd
Hindi

जल्दी खाएं रात में खाना

रात्रि को जल्दी भोजन करने से भी वेट लॉस में मदद मिलती है। तनुश्री शाम के 7 बजे के बाद खाना नहीं खाती।

Image credits: instagram/Tanusree Srcd

किन लोगों के लिए जहर समान है नींबू की चाय, आज ही बना लें दूरी

बिना दुप्ष्प्रभाव के कैंसर सेल्स होंगी खत्म, इजाद हुई कीमोथेरिपी से ज्यादा इफेक्टिव टेक्नीक

गर्मियों में खरबूजा खाने के 6 बड़े फायदे, जान गए तो रोजाना करेंगे सेवन

पीरियड्स का दर्द 10 मिनट में हो जाएगा बंद, दवा की जगह खाएं ये 6 चीजें