Hindi

शरीर पर नमक रगड़ने से क्या होता है? जया बच्चन ने बताए फायदे!

Hindi

डेड स्किन हटाए और स्किन को ग्लोइंग बनाए

नमक एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जिससे डेड स्किन सेल्स हटते हैं और स्किन साफ व चमकदार बनती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्लड सर्कुलेशन को करे बेहतर

हल्के हाथों से नमक रगड़ने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे त्वचा में निखार आता है और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्किन पर जमा गंदगी और टैनिंग हटाए

नियमित रूप से नमक रगड़ने से धूल-मिट्टी, प्रदूषण और टैनिंग दूर होती है, जिससे त्वचा साफ और हेल्दी बनी रहती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पसीने और शरीर की बदबू को करे दूर

नमक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो शरीर से बैक्टीरिया को हटाते हैं और पसीने की दुर्गंध को कम करने में मदद करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मसल्स रिलैक्सेशन और दर्द में आराम

शरीर पर नमक रगड़ने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और हल्के दर्द व थकान से राहत मिलती है, खासकर गर्म पानी के साथ इस्तेमाल करने पर।

Image credits: Freepik
Hindi

नेगेटिव एनर्जी को करे दूर

मान्यता है कि नमक रगड़ने से शरीर की नेगेटिव एनर्जी निकलती है और पॉजिटिव वाइब्स बढ़ती हैं, जिससे मूड बेहतर होता है।

Image credits: Freepik

Weight loss Journey: 9 महीने में ऐसे किया 20 kg वजन कम, 54 में Fit एक्ट्रेस की हो रही तारीफ

बिन टूटे आएगी खूब गहरी नींद, बस रोजाना करें 5 सिंपल काम

5KG मिलावटी तरबूज ले आए? 5 तरीकों से पहचानें, वरना होगी ये बीमारी

2min में गुस्से का बवंडर हो जाएगा शांत, बस तुरंत करें ये 6 काम