Hindi

सत्तू के सात उत्तम फायदे जान गए तो, रोज सुबह-सुबह घोलकर पीने लगेंगे आप

Hindi

बॉडी को देता है ठंडक (Natural Body Cooler)

  • सत्तू शरीर का अंदरूनी तापमान कम करता है।
  • लू से बचाता है और हीटस्ट्रोक से सुरक्षा देता है।
Image credits: Istocks
Hindi

एनर्जी बूस्टर है सत्तू

  • सत्तू इसमें प्रोटीन और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है।
  • सुबह-सुबह पीने से दिनभर फुर्ती और एनर्जी बनी रहती है।
Image credits: Istocks
Hindi

पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त

  • सत्तू का फाइबर डाइजेशन को बेहतर बनाता है।
  • कब्ज, गैस और अपच की समस्या से राहत देता है।
Image credits: Istocks
Hindi

डिहाइड्रेशन से बचाए

  • नमक और नींबू के साथ सत्तू पीने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस रहते हैं।
  • पानी की कमी को तुरंत पूरा करता है।
Image credits: Istocks
Hindi

वेट लॉस में करता है

  • मदद भूख को कंट्रोल करता है और ओवरईटिंग से रोकता है।
  • हाई फाइबर वाला होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है।
Image credits: Istocks
Hindi

ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करे

  • लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होने के कारण डायबिटीज पेशेंट के लिए फायदेमंद है।
  • सत्तू पीने से गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है।
Image credits: Istocks
Hindi

इम्यून सिस्टम को करे

  • मजबूत सत्तू में आयरन, मैग्नीशियम, और मैंगनीज जैसे मिनरल्स होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।
Image credits: Freepik

तपती-चुभती गर्मी भी बालों को नहीं कर पाएगी Dry, इस्तेमाल करें 5 हेयर मास्क

डिनर के बाद की ये 5 गलतियां बना सकती हैं बीमार, नंबर 4 सबसे कॉमन है!

चुटकियों में ऐसे करें नकली दवाइयों की पहचान, वरना खतरे में...जान

पेट की पुरानी से पुरानी बीमारी होगी गायब! बस रोज पिएं ये चमत्कारी भूसी