Hindi

Summer में भी चीते सी होगी फुर्ती,एनर्जी बूस्ट करने वाले 10 फूड्स

Hindi

नारियल पानी

नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट करने के साथ-साथ इंस्टेंट एनर्जी भी देता है। इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स और मिनरल्स भरपूर होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

तरबूज

तरबूज में लगभग 90% पानी होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है और ताजगी बनाए रखता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

खीरा

खीरा पानी से भरपूर होता है और शरीर को ठंडक देता है। इसे सलाद या स्नैक के रूप में जरूर शामिल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू पानी

नींबू पानी विटामिन C से भरपूर होता है और थकान को तुरंत दूर कर शरीर में एनर्जी भरता है।

Image credits: pinterest
Hindi

आम

गर्मी का राजा आम न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह शुगर और फाइबर से भरपूर होता है, जो इंस्टेंट एनर्जी देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पुदीना

पुदीना शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ डाइजेशन को भी बेहतर बनाता है। इसे रायते या ड्रिंक्स में शामिल करें।

Image credits: pexels
Hindi

सब्जियां जैसे लौकी और तोरी

हल्की और पानी वाली सब्जियां शरीर को अंदर से ठंडा रखती हैं और एनर्जी भी बनाए रखती हैं। आप लौकी से कई तरह के डिश भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

भीगे हुए बादाम

भीगे हुए बादाम शरीर को आवश्यक पोषक तत्व और हेल्दी फैट्स देते हैं, जो लंबे समय तक एनर्जी बनाए रखते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बेल का शरबत

बेल का शरबत शरीर को ठंडक प्रदान करता है और हीट स्ट्रोक से बचाता है। इसमें फाइबर भी भरपूर होता है।

Image credits: social media
Hindi

दही

दही पेट को ठंडा रखने के साथ ही प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है, जो पाचन को भी दुरुस्त करता है।

Image credits: freepik

बोरे कहो या पंता भात, इस राइस रेसिपी में छुपा है ठंडक का देसी फार्मूला

सत्तू के सात उत्तम फायदे जान गए तो, रोज सुबह-सुबह घोलकर पीने लगेंगे आप

तपती-चुभती गर्मी भी बालों को नहीं कर पाएगी Dry, इस्तेमाल करें 5 हेयर मास्क

डिनर के बाद की ये 5 गलतियां बना सकती हैं बीमार, नंबर 4 सबसे कॉमन है!