Hindi

ग्लोइंग स्किन के लिए इस फूल का पानी पीती हैं Anushka, जानें 6 TIPS

Hindi

मसाज से प्री-मेकअप ग्लो

अनुष्का शर्मा अपने स्किन की देखभाल के लिए फेशियल मसाज करती हैं जिससे कि उन्हें ग्लोइंग स्किन मिलती है। मेकअप करने से पहले मसाज करने से चेहरे में कसावट आती है और त्वचा चमकने लगती है

Image credits: Instagram own
Hindi

तिल के तेल का इस्तेमाल

अनुष्का शर्मा तिल के तेल से मसूड़ों को स्वस्थ्य रखती हैं। ऐसा करने से बैक्टीरिया पेट में नहीं जाते हैं और स्किन हेल्थ भी दुरस्त रहती है। 

Image credits: Imdb
Hindi

स्किन हेल्थ के लिए एल्डरफ्लॉवर ड्रिंक

एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरस गुणों से भरी एल्डरफ्लॉवर चाय अनुष्का की फेवरेट है। ये इम्यून सिस्टम और ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रखती है। इसका गुड इफेक्ट स्किन में भी दिखता है।

Image credits: instagram
Hindi

रोजाना हेयर चंपी

अनुष्का मानती हैं कि खराब प्रोडक्ट आपकी स्किन या हेयर को डैमेज कर सकते हैं। इसलिए वो विश्वसनीय प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। बालों की केयर के लिए रोजाना चंपी करती हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

स्किन-हेयर केयर के लिए वर्कआउट

अनुष्का शर्मा मानती हैं कि स्किन-हेयर केयर के लिए वर्कआउट भी बेहद जरूरी है। वह रोजाना योग और हल्की-फुल्के व्यायाम करती हैं जो उन्हें हेल्दी बनाए रखता है। 

Image credits: Instagram own
Hindi

हाइड्रेटिंग स्किन

अनुष्का शर्मा अधिक मात्रा में पानी का सेवन करती हैं जिससे स्किन हेल्दी रहती है और साथ ही बालों को भी पोषण मिलता है।

Image credits: social media

Detox Juice से घटाए Uric Acid, सिर्फ 15 दिन में फर्क!

Summer में भी चीते सी होगी फुर्ती,एनर्जी बूस्ट करने वाले 10 फूड्स का करें सेवन

बोरे कहो या पंता भात, इस राइस रेसिपी में छुपा है ठंडक का देसी फार्मूला

सत्तू के सात उत्तम फायदे जान गए तो, रोज सुबह-सुबह घोलकर पीने लगेंगे आप