यूं ही न खरीद लें कोई भी सनस्क्रीन, इन 5 फैक्ट्स को जरूर रखें ध्यान
Health May 23 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Pinterest
Hindi
सनस्क्रीन का चुनाव
नॉर्मल फेस क्रीम की तरह सनस्क्रीन भी गर्मियों में स्किन के लिए बेहद जरूरी हो जाती है। लेकिन किसी भी सनस्क्रीन का चुनाव आपकी स्किन को फायदा नहीं पहुंचाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रॉड स्पेक्ट्रम के बारे में जानकारी
सनसक्रीन खरीदते समय उस पर लिखे ब्रॉड स्पेक्ट्रम के बारे में जानकारी जरूर पढ़ें। UVA और UVB किरणों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए ब्रॉड स्पेक्ट्रम बेहद जरूरी हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाई SPF है जरूरी
अधिक SPF वाली सनस्क्रीन करीब 97% यूवी किरणों से बचाने का काम करती है। आपको कम एसपीएफ का चुनाव नहीं करना चाहिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
त्वचा के हिसाब से सनस्क्रीन
अगर आपकी स्किन रूखी है तो मॉस्चराइजिंग सनस्क्रीन चुन सकती हैं। वहीं ऑयली स्किन के लिए जेल सनस्क्रीन और सेंसिटिव के लिए मिनरल सनस्क्रीन खरीदें।
Image credits: freepik
Hindi
सनस्क्रीन लगाने का तरीका
आप धूप में निकलने से करीब आधे घंटे पहले सनस्क्रीन लगाएं। साथ ही स्विमिंग और पसीने के बाद 2 घंटे के भीतर दोबारा सनस्क्रीन लगाएं।