Hindi

mental Health day 2023: यह 7 संकेत देते हैं डिप्रेशन का बड़ा संकेत

Hindi

लगातार उदासी या खराब मूड

अगर कोई कारण न होने पर भी आप लगातार उदास, निराश या कमजोर महसूस करते हैं, तो ये डिप्रेशन और एंजाइटी का बड़ा लक्षण हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

रुचि में कमी आना

उन एक्टिविटी या शौक में रुचि खोना जो आपके लिए आनंददायक हुआ करती थी, ये भी डिप्रेशन और एंजाइटी का एक कारण होता है।

Image credits: freepik
Hindi

नींद के पैटर्न में बदलाव

नींद की आदतों में चेंज जैसे अनिद्रा या हाइपरसोमनिया (बहुत ज्यादा सोना) भी डिप्रेशन और एंजाइटी का संकेत देता है।

Image credits: freepik
Hindi

भूख या वजन में चेंज

कई लोग स्ट्रेस और एंजाइटी की सिचुएशन में बहुत ज्यादा खाना खाने लगते हैं, जिससे उनका वजन बढ़ जाता है या कुछ लोग खाना खाना ही कम कर देते हैं जिससे उनका वजन कम होने लगता है।

Image credits: freepik
Hindi

थकान या ऊर्जा की कमी

लगातार थकान महसूस होना, शारीरिक रूप से थका हुआ होना और रोजमर्रा के काम को पूरा करने के लिए ऊर्जा की कमी होना भी डिप्रेशन और एंजाइटी का लक्षण है।

Image credits: freepik
Hindi

ध्यान केंद्रित करने या निर्णय लेने में कठिनाई

फोकस, याद्दाश्त, कोई भी फैसला लेने में कठिनाई या साधारण मामलों में भी डर की भावना महसूस करना भी डिप्रेशन और एंजाइटी के कारण हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

शारीरिक समस्याओं का बने रहना

सिरदर्द, पेट दर्द, मांसपेशियों में दर्द या अन्य शारीरिक परेशानी जैसे शारीरिक लक्षणों का अनुभव करना भी स्ट्रेस या एंजाइटी की ओर इशारा करता है।

Image credits: freepik

Mental Health Day 2023: मेंटल स्ट्रेस को छूमंतर कर सकते है ये 8 फूड्स

पाना है छरहरा बदन, तो इस ब्लू कलर के फूल की चाय का करें सेवन

गांठ ही नहीं ये भी Breast Cancer के 6 लक्षण, तुरंत डॉक्टर के पास भागें

इस पीले फूल में जादुई शक्ति! संतान सुख समेत देती है ये 8 ताकत