mental Health day 2023: यह 7 संकेत देते हैं डिप्रेशन का बड़ा संकेत
Health Oct 10 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
लगातार उदासी या खराब मूड
अगर कोई कारण न होने पर भी आप लगातार उदास, निराश या कमजोर महसूस करते हैं, तो ये डिप्रेशन और एंजाइटी का बड़ा लक्षण हो सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
रुचि में कमी आना
उन एक्टिविटी या शौक में रुचि खोना जो आपके लिए आनंददायक हुआ करती थी, ये भी डिप्रेशन और एंजाइटी का एक कारण होता है।
Image credits: freepik
Hindi
नींद के पैटर्न में बदलाव
नींद की आदतों में चेंज जैसे अनिद्रा या हाइपरसोमनिया (बहुत ज्यादा सोना) भी डिप्रेशन और एंजाइटी का संकेत देता है।
Image credits: freepik
Hindi
भूख या वजन में चेंज
कई लोग स्ट्रेस और एंजाइटी की सिचुएशन में बहुत ज्यादा खाना खाने लगते हैं, जिससे उनका वजन बढ़ जाता है या कुछ लोग खाना खाना ही कम कर देते हैं जिससे उनका वजन कम होने लगता है।
Image credits: freepik
Hindi
थकान या ऊर्जा की कमी
लगातार थकान महसूस होना, शारीरिक रूप से थका हुआ होना और रोजमर्रा के काम को पूरा करने के लिए ऊर्जा की कमी होना भी डिप्रेशन और एंजाइटी का लक्षण है।
Image credits: freepik
Hindi
ध्यान केंद्रित करने या निर्णय लेने में कठिनाई
फोकस, याद्दाश्त, कोई भी फैसला लेने में कठिनाई या साधारण मामलों में भी डर की भावना महसूस करना भी डिप्रेशन और एंजाइटी के कारण हो सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
शारीरिक समस्याओं का बने रहना
सिरदर्द, पेट दर्द, मांसपेशियों में दर्द या अन्य शारीरिक परेशानी जैसे शारीरिक लक्षणों का अनुभव करना भी स्ट्रेस या एंजाइटी की ओर इशारा करता है।