Hindi

1K में पाएं लखटकिया लुक, दुल्हन चुनें 6 हैवी गोल्ड पॉलिश कलीरे

Hindi

हैवी गोल्ड पॉलिश कलीरे डिजाइंस

दुल्हनों के लिए कलीरे स्टेटमेंट जूलरी बन चुके हैं। अब दुल्हन को लखटकिया दिखने के लिए 10–15 हजार खर्च करने की जरूरत नहीं। सिर्फ 1000रु में खरीदें हैवी गोल्ड पॉलिश कलीरे डिजाइंस।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल चेन गोल्ड पॉलिश कलीरे

रॉयल ब्राइड लुक के लिए यह 1K बजट वाले पर्ल चेन गोल्ड पॉलिश कलीरे डिजाइन सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। इसमें मल्टी लेयर गोल्ड पॉलिश पर्ल चेन और नीचे घुंघरू या मेटल बीड्स होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलाब मोटिफ हैवी कलीरे

अगर आप सिंपल लेकिन संस्कारी डिजाइन चाहती हैं, तो गुलाब मोटिफ हैवी कलीरे बेस्ट हैं।गोल्ड पॉलिश फिनिश के साथ नीचे छोटी-छोटी बीड्स होती हैं। ये हल्के होते हुए भी हैवी दिखते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डोम शेप हैवी गोल्ड पॉलिश कलीरे

ये कलीरे देखने में बिल्कुल पुराने जमाने के सोने जैसे लगते हैं। गोल डोम (गुंबद) शेप के साथ अंदर एम्बॉस्ड वर्क होता है और नीचे लटकते छोटे चार्म बेहद ग्रैंड लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलर्ड फ्लोरल चेन गोल्ड पॉलिश कलीरे

कम बजट में हैवी लुक के लिए ₹900 – ₹1,000 में ऐसे कलर्ड फ्लोरल चेन गोल्ड पॉलिश कलीरे लें। जो दुल्हनें हैवी के साथ थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं, उनके लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोटिफ्स वर्क गोल्ड पॉलिश कलीरे

अगर आप चाहती हैं कि स्टेज लाइट में कलीरे अलग से चमकें, तो ये डिजाइन ट्राय करें। गोल्ड पॉलिश बेस पर मोटिफ्स वर्क वाले कलीरे के नीचे बीड और घुंघरू लगे होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

झुमकी स्टाइल गोल्ड पॉलिश कलीरे

1K में प्रीमियम लुक के लिए झुमकी स्टाइल गोल्ड पॉलिश कलीरे बेस्ट हैं। ये रिसेप्शन और फोटोशूट के लिए परफेक्ट रहेंगे। ऐसे डिजाइंस भारी दिखते हैं लेकिन पहनने में हल्के होते हैं।

Image credits: Pinterest

Moon Earrings Silver: चांद सी चमक कान में ! सिल्वर हाफ मून इयररिंग्स

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें 6 बेस्ट Black Stone Silver Locket Designs

चांदी हुई 25% सस्ती, सिल्वर में बनवाएं 7 कंगन, चढ़वाएं सोने का पानी

Gold Necklace Earring: एक में डबल ! बनवाएं सोने का हार टॉप्स के साथ