Hindi

8gm चांदी में बनवाएं 6 कड़ा डिजाइंस, 5वें जन्मदिन पर बेटे को दें गिफ्ट

Hindi

लॉयन माउथ सिल्वर कड़ा

आप अपने बेटे के लिए लॉयन माउथ एडजस्टेबल कड़ा खरीद सकते हैं। वो अंदर से बिल्कुल शेर की तरह बहादुर होने के लिए प्रेरित होगा। बड़े होने तक कड़ा उसके हाथों की शोभा बढ़ाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ एंड फ्लोरल कट सिल्वर कड़ा

बच्चों के हाथों में प्लेन कड़े की जगह इस तरह का सिल्वर कड़ा पहनाया जा सकता है। कड़े पर बारीक फ्लावर और लीफ बेल कटिंग की गई है, जो इसे एलिगेंट बनाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

इनफिनिटी सिल्वर कड़ा

इनफिनिटी सिल्वर कड़ा आप 10-12 ग्राम चांदी में बनवा सकती हैं। बढ़ते बच्चों के हाथों पर यह डिजाइन काफी खिलता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल चार्म सिल्वर कड़ा

पर्ल चार्म सिल्वर कड़ा आपके छोटे बच्चे के हाथों पर बहुत ही प्यारा लगेगा। प्लेन सिल्वर कड़ा के बीच में पर्ल का चार्म जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

नेम चार्म सिल्वर कड़ा

बेटे के नेम का पहला लेटर चार्म बनवाकर उसके हाथों में पहनाएं। ये उसकी पहचान बन जाएगी। इस डिजाइन को भी आप 10 ग्राम सिल्वर में बनवा सकती हैं।

Image credits: gemini
Hindi

रुद्राक्ष सिल्वर कड़ा

आप अपने बेटे पर शिव का आशीर्वाद बनाए रखना चाहते हैं, तो फिर उसके हाथों में रुद्राक्ष जड़ा कड़ा बना सकते हैं। बड़े होने तक वो इसे पहनकर रखेगा।

Image credits: instagram

चांदी की पायल में चढ़वाएं सोने का पानी, पैरों की काया बदल देंगे 6 डिजाइन

सोना-चांदी छोड़िए, अब मोतियों के चोकर सेट से पाएं रॉयल लुक

बेटी के लिए 3Gm गोल्ड में बनवाएं Wings स्टड, बचपन से जवानी तक पहन चमकेगी

Chain Waistband: कमर को दिखाएंगे एक्स्ट्रा पतला, चुनें 5 चेन कमरबंद