सोना-चांदी छोड़िए, अब मोतियों के चोकर सेट से पाएं रॉयल लुक
jewellery Jan 21 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
पर्ल चोकर सेट नेकलेस डिजाइन
मोतियों के चोकर सेट बहुत ही खूबसूरत और रॉयल लुक देते हैं। आप मल्टी स्ट्रिंग पर्ल में बीच में ब्रोच लगा हुआ डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram@amman.accessoriesss
Hindi
हैवी पर्ल चोकर सेट डिजाइन
बड़े-बड़े पर्ल से डिटेलिंग किया हुआ हैवी चोकर सेट भी आप साड़ी या लहंगे पर पहन सकती है। इसके साथ मैचिंग के इयररिंग्स और मांग टीका भी लें।
Image credits: Instagram@emcollection_1
Hindi
रेड स्टोन पर्ल चोकर सेट
लाल रंग के स्टोन से सजा हुआ फ्लोरल डिजाइन का ब्रोच स्टाइल चोकर सेट बेहद क्लासी लगेगा। इसके आजू-बाजू पतले मोतियों की स्ट्रिंग वाला बैंड अटैच है।
Image credits: Instagram@jewelsbyareesha
Hindi
कुंदन चोकर सेट
कुंदन के चोकर सेट बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लुक देते हैं। खासकर शिफॉन साड़ी पर ये सेट बहुत ही खूबसूरत लगेंगे। आप कुंदन से सजा हुआ मल्टी लेयर मोतियों का चोकर सेट चुनें।
Image credits: Instagram@sparklesspecialjewelry
Hindi
5 लेयर प्लेन पर्ल चोकर सेट
इस तरह के चोकर सेट इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर बहुत ही खूबसूरत लगेंगे, जिसमें मोतियों की पांच लेयर दी गई है। बीच वाली लेयर में बड़े मोती और आजू-बाजू छोटे मोती है।
Image credits: Instagram@minisalepoint
Hindi
एमराल्ड+पर्ल चोकर सेट
ग्रीन कलर का एमराल्ड व्हाइट मोतियों के साथ बहुत खूबसूरत जाता है। रैक्टेंगल शेप के एमराल्ड स्टोन के आजू-बाजू मल्टी लेयर मोतियों की स्ट्रिंग दिया हुआ चोकर सेट आप साड़ी के साथ पहनें।
Image credits: Instagram@aarambhjewls
Hindi
वेडिंग पर्ल चोकर सेट
अगर आप वेडिंग में हैवी चोकर सेट पहनना चाहते हैं तो बारीक मोतियों से डिटेल किया हुआ चोकर सेट चुन सकते है, जिसमें एंटीक डिजाइन का फ्रंट में ब्रोच और उसके हैंगिंग में भी पर्ल्स है।