Hindi

सोना-चांदी छोड़िए, अब मोतियों के चोकर सेट से पाएं रॉयल लुक

Hindi

पर्ल चोकर सेट नेकलेस डिजाइन

मोतियों के चोकर सेट बहुत ही खूबसूरत और रॉयल लुक देते हैं। आप मल्टी स्ट्रिंग पर्ल में बीच में ब्रोच लगा हुआ डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram@amman.accessoriesss
Hindi

हैवी पर्ल चोकर सेट डिजाइन

बड़े-बड़े पर्ल से डिटेलिंग किया हुआ हैवी चोकर सेट भी आप साड़ी या लहंगे पर पहन सकती है। इसके साथ मैचिंग के इयररिंग्स और मांग टीका भी लें।

Image credits: Instagram@emcollection_1
Hindi

रेड स्टोन पर्ल चोकर सेट

लाल रंग के स्टोन से सजा हुआ फ्लोरल डिजाइन का ब्रोच स्टाइल चोकर सेट बेहद क्लासी लगेगा। इसके आजू-बाजू पतले मोतियों की स्ट्रिंग वाला बैंड अटैच है।

Image credits: Instagram@jewelsbyareesha
Hindi

कुंदन चोकर सेट

कुंदन के चोकर सेट बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लुक देते हैं। खासकर शिफॉन साड़ी पर ये सेट बहुत ही खूबसूरत लगेंगे। आप कुंदन से सजा हुआ मल्टी लेयर मोतियों का चोकर सेट चुनें।

Image credits: Instagram@sparklesspecialjewelry
Hindi

5 लेयर प्लेन पर्ल चोकर सेट

इस तरह के चोकर सेट इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर बहुत ही खूबसूरत लगेंगे, जिसमें मोतियों की पांच लेयर दी गई है। बीच वाली लेयर में बड़े मोती और आजू-बाजू छोटे मोती है।

Image credits: Instagram@minisalepoint
Hindi

एमराल्ड+पर्ल चोकर सेट

ग्रीन कलर का एमराल्ड व्हाइट मोतियों के साथ बहुत खूबसूरत जाता है। रैक्टेंगल शेप के एमराल्ड स्टोन के आजू-बाजू मल्टी लेयर मोतियों की स्ट्रिंग दिया हुआ चोकर सेट आप साड़ी के साथ पहनें।

Image credits: Instagram@aarambhjewls
Hindi

वेडिंग पर्ल चोकर सेट

अगर आप वेडिंग में हैवी चोकर सेट पहनना चाहते हैं तो बारीक मोतियों से डिटेल किया हुआ चोकर सेट चुन सकते है, जिसमें एंटीक डिजाइन का फ्रंट में ब्रोच और उसके हैंगिंग में भी पर्ल्स है।

Image credits: Instagram@amman.accessoriesss

बेटी के लिए 3Gm गोल्ड में बनवाएं Wings स्टड, बचपन से जवानी तक पहन चमकेगी

Chain Waistband: कमर को दिखाएंगे एक्स्ट्रा पतला, चुनें 5 चेन कमरबंद

Tribe Toe Ring: महंगी चांदी का सस्ता विकल्प,जर्मन सिल्वर ट्राइब बिछिया

आपका हल्दी लुक होगा वायरल! चुनें 2026 की 5 ट्रेंडी जूलरी डिजाइन