बारीक बीड्स से तैयार ये कस्टमाइज जूलरी भी अब फुल ऑन ट्रेंड में है। हल्दी के लिए आप चोकर, मांग टीका, इयररिंगी और हाथफूल बनवा सकती हैं।
Image credits: meera_byjahnvi Instagram
Hindi
कस्टमाइज जूलरी
कस्टमाइज जूलरी में ऐसी सुंदर मोती और माला से तैयार जूलरी भी लड़कियां अपनी शादी के लिए काफी पसंद कर रही है।
Image credits: meera_byjahnvi Instagram
Hindi
कोंच सेल जूलरी
कोंच सेल जूलरी की ये डिजाइन भी काफी स्टाइल और ट्रेंडी है। इस तरह की जूलरी पिछले साल भी ट्रेंड में रही और इसकी सुंदरता इसे इस साल भी ट्रेंड में बनाए रखेगी।
Image credits: saubhagyavati.in's Instagram
Hindi
रेसिन जूलरी
आर्टिफिशियल फ्लावर और रियल फूलों से तैयार जूलरी से अलग ये रेसिन से तैयार कस्टमाइज जूलरी आपके हल्दी लुक को देगा यूनिक और हटके लुक।
Image credits: handmade_craft_ideas05 Instagram
Hindi
गोल्डन मिनिमल जूलरी
कानों में कश्मीरी इयररिंग, हाथों में मिनिमल पर्ल और गोल्डन हाथफुल के साथ बालों में गोटा पट्टी सुनहरे लेस की गजरा नूपुर सेनन के हल्दी लुक को इस साल की ट्रेंडी और वायरल बना रहा है।