गोल्ड प्लेटिंग कितने टाइम तक चलती है? इन जूलरी को कैसे करें मेंटेन
jewellery Jan 20 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड जूलरी का ट्रेंड
आजकल गोल्ड प्लेटेड जूलरी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। देखने में यह बिल्कुल असली सोने जैसी लगती है, लेकिन कीमत कम होने की वजह से लोग अक्सर पूछते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटिंग कितने चलती है?
गोल्ड प्लेटिंग आखिर कितने टाइम तक चलती है? क्या यह रोज पहन सकते हैं? कब तक इसका रंग खराब नहीं होगा?जानिए इसकी पूरी सच्चाई क्या है।
Image credits: instagram- zerakijewels
Hindi
गोल्ड प्लेटिंग क्या होती है?
गोल्ड प्लेटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें बेस मेटल (जैसे ब्रास, कॉपर या सिल्वर) के ऊपर सोने की पतली परत चढ़ाई जाती है। यह परत इलेक्ट्रोप्लेटिंग टेक्निक से लगाई जाती है।
Image credits: instagram\ gemini
Hindi
गोल्ड प्लेटिंग कितनी चलती है?
गोल्ड प्लेटिंग में सोना होता जरूर है, लेकिन बहुत पतली मात्रा में। हालांकि गोल्ड प्लेटिंग कितने समय तक चलती है? गोल्ड प्लेटेड जूलरी की लाइफ कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है।
Image credits: instagram
Hindi
कितनी मोटी प्लेटिंग
आमतौर पर गोल्ड प्लेटिंग 6 महीने से 2 साल तक चलती है। लेकिन यह टाइम इस बात पर डिपेंड करता है कि जूलरी कितनी मोटी प्लेटिंग की है। आप उसे कितनी बार पहनते है और उसका मेंटेनेंस कैसा है।
Image credits: Facebook- মধুরিমা দে
Hindi
कौन-सी प्लेटिंग ज्यादा चलती है?
माइक्रोन गोल्ड प्लेटिंग
मोटी गोल्ड लेयर
1.5 से 2 साल तक चलेगी
इलेक्ट्रोप्लेटेड जूलरी
मीडियम क्वालिटी 6 महीने से 1 साल
गोल्ड वर्मेल
सिल्वर बेस और मोटी गोल्ड कोटिंग
सही देखभाल से 2–3 साल
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटिंग जल्दी उतरने के कारण
अगर जूलरी जल्दी फीकी हो जाती है, तो इसके पीछे ये कारण हो सकते हैं