Hindi

गोल्ड प्लेटिंग कितने टाइम तक चलती है? इन जूलरी को कैसे करें मेंटेन

Hindi

गोल्ड प्लेटेड जूलरी का ट्रेंड

आजकल गोल्ड प्लेटेड जूलरी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। देखने में यह बिल्कुल असली सोने जैसी लगती है, लेकिन कीमत कम होने की वजह से लोग अक्सर पूछते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटिंग कितने चलती है?

गोल्ड प्लेटिंग आखिर कितने टाइम तक चलती है? क्या यह रोज पहन सकते हैं? कब तक इसका रंग खराब नहीं होगा?जानिए इसकी पूरी सच्चाई क्या है।

Image credits: instagram- zerakijewels
Hindi

गोल्ड प्लेटिंग क्या होती है?

गोल्ड प्लेटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें बेस मेटल (जैसे ब्रास, कॉपर या सिल्वर) के ऊपर सोने की पतली परत चढ़ाई जाती है। यह परत इलेक्ट्रोप्लेटिंग टेक्निक से लगाई जाती है।

Image credits: instagram\ gemini
Hindi

गोल्ड प्लेटिंग कितनी चलती है?

गोल्ड प्लेटिंग में सोना होता जरूर है, लेकिन बहुत पतली मात्रा में। हालांकि गोल्ड प्लेटिंग कितने समय तक चलती है? गोल्ड प्लेटेड जूलरी की लाइफ कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है।

Image credits: instagram
Hindi

कितनी मोटी प्लेटिंग

आमतौर पर गोल्ड प्लेटिंग 6 महीने से 2 साल तक चलती है। लेकिन यह टाइम इस बात पर डिपेंड करता है कि जूलरी कितनी मोटी प्लेटिंग की है। आप उसे कितनी बार पहनते है और उसका मेंटेनेंस कैसा है।

Image credits: Facebook- মধুরিমা দে
Hindi

कौन-सी प्लेटिंग ज्यादा चलती है?

माइक्रोन गोल्ड प्लेटिंग

  • मोटी गोल्ड लेयर
  • 1.5 से 2 साल तक चलेगी

इलेक्ट्रोप्लेटेड जूलरी

  • मीडियम क्वालिटी 6 महीने से 1 साल

गोल्ड वर्मेल 

  • सिल्वर बेस और मोटी गोल्ड कोटिंग
  • सही देखभाल से 2–3 साल
Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटिंग जल्दी उतरने के कारण

अगर जूलरी जल्दी फीकी हो जाती है, तो इसके पीछे ये कारण हो सकते हैं

  • रोज़ पहनना (डेली यूज़)
  • पसीना, परफ्यूम और केमिकल्स
  • पानी में बार-बार जाना
  • पतली गोल्ड कोटिंग
  • सस्ती क्वालिटी का बेस मेटल
Image credits: Social media

Huggie Earrings: मजबूती में फ्यूचर, बेटी के लिए खरीदें हगी गोल्ड बाली

Mangalsutra Modern Design: काले मोती का जादू, ब्लैक बीड मंगलसूत्र

कुंदन टॉप्स से देझूर तक, लंबे फेस में चुनें यामी गौतम सी 6 इयररिंग्स

पुराने पेंडेंट को दें नया लुक, चुनें बीड्स और चेन की 5 ट्रेंडी डिजाइन