Hindi

Mangalsutra Modern Design: काले मोती का जादू, ब्लैक बीड मंगलसूत्र

Hindi

ब्लैक बीड मंगलसूत्र

येलो गोल्डन हर ड्रेस के साथ मैच नहीं करता है। ऐसे में काले मोती मंगलसूत्र पर इन्वेस्ट करें। ये मॉडर्न टच और परंपरा का परफेक्ट कॉम्बो है,जो फॉर्मल से लेकर साड़ी में चार्म जोड़ देगा।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड चेन मंगलसूत्र

गोल्ड रेट के दाम पर ही आप इस तरह का डायमंड चेन मंगलसूत्र खरीद सकती हैं। यहां छोटे-छोटे डायमंड लगे हैं। अगर आप लैब ग्राउंड हीरे चुनती हैं तो कीमत और भी कम हो सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडर्न मंगलसूत्र डिजाइन

डीप नेक आउटफिट के साथ रोज गोल्ड मोती मंगलसूत्र परफेक्ट रहेगा। ये लीफ चार्म पैटर्न के साथ आता है, जो इसे क्लासिक और एलीगेंट बना रहे हैं। आप भी अपने लिए डेलिकेट डिजाइन खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफिस वियर मंगलसूत्र

हटकर दिखना चाहती हैं तो रानीहार सेप में काले मोतियों वाला मंगलसूत्र परफेक्ट है, ये सिंपल बट चार्मिश लगता है। न्यूली ब्राड्स से 50+ वुमन भी बिना किसी परेशानी के इसे पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सॉलिटायर स्टोन मंगलसूत्र

ज्यादा बजट नहीं है तो 15000रु के बजट में सॉलिटायर स्टोन मंगलसूत्र चुनें। ये हर आउटफिट के साथ सुंदरता बढ़ाता है और आपके पॉकेट में भी फिट बैठेगा। ऐसी डिजाइन हमेशा फैशन में रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल मंगलसूत्र डिजाइन

क्लोसेट में डबल लेयर मंगलसूत्र भी होना चाहिए। ये मराठी लुक से इंस्पायर्ड है। आप कुछ अलग और ग्लोइंग चाहती हैं तो इसे चुनें। सुनार के यहां काले मोती पर इसकी ढेरों डिजाइन मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डबल लेयर मंगलसूत्र

गोल्ड-सिल्वर खरीदने का पैसा नहीं है तो परेशान होने की ब्रास या आर्टिफिशियल मोती मंगलसूत्र चुनें। डबल मोतियों को कलरफुल लोटस और मोतियों संग पिरोया गया है, जो स्टाइल-फैशन दे रही हैं।

Image credits: instagram

कुंदन टॉप्स से देझूर तक, लंबे फेस में चुनें यामी गौतम सी 6 इयररिंग्स

पुराने पेंडेंट को दें नया लुक, चुनें बीड्स और चेन की 5 ट्रेंडी डिजाइन

चांदी की चमक होगी फ्यूचर इन्वेस्टमेंट, चुनें 925 स्टर्लिंग सिल्वर रिंग

बेटी को बजट बिगाड़े बिना दें प्यार, गिफ्ट करें फैंसी सिल्वर ब्रेसलेट