लंबे फेस में सिर्फ ड्रॉप नहीं बल्कि स्टड के सर्कल डिजाइन भी पसंद किए जाते हैं। कुंदन से बनें फैंसी स्टड पहनें।
यामी गौतम ने जरी कुर्ते के साथ गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स पहनें हैं, जो उनके लुक को सिंपल के साथ सोबर बनाते हैं।
भले ही यामी गौतम की इयररिंग्स और साथ में हार ओवर लग रहा हो लेकिन आप केवल स्टेटमेंट कुंदन इयररिंग्स पहनकर भी खुद को निखार सकती हैं।
आप कानों में मल्टीलेयर हूप डिजाइंस पहनें। ये दिखने में मिनिमल और रीगल लगते हैं। ऐसे हूप 500 रु के अंदर मिल जाएंगे।
आप लंबे फेस में यामी गौतम की तरह देझूर स्टाइल इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। इनकी खासियत है कि ये एथनिक के साथ ही वेस्टर्न ड्रेस में खास लगती हैं।
कुंदन ड्रॉप इयरिंग्स में फ्लोरल के साथ ही लीफ डिजाइन है। आप सूट या साड़ी के साथ ऐसा इयररिंग लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
पुराने पेंडेंट को दें नया लुक, चुनें बीड्स और चेन की 5 ट्रेंडी डिजाइन
चांदी की चमक होगी फ्यूचर इन्वेस्टमेंट, चुनें 925 स्टर्लिंग सिल्वर रिंग
बेटी को बजट बिगाड़े बिना दें प्यार, गिफ्ट करें फैंसी सिल्वर ब्रेसलेट
24Kt गोल्ड पॉलिश कड़ा डिजाइंस, रोजाना पहनने पर भी नहीं घिसेंगे