Hindi

बेटी के लिए 3Gm गोल्ड में बनवाएं Wings स्टड, बचपन से जवानी तक पहनेंगी

Hindi

गोल्ड विंग स्टड

इस तरह के गोल्ड विंग स्टड आप अपनी नन्ही परी के लिए 3 ग्राम गोल्ड में बनवा सकती हैं। चार्म के साथ-साथ स्टाइलिश लुक क्रिएट करेगी और डेली वियर के लिए परफेक्ट च्वाइस रहेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड+व्हाइट गोल्ड विंग स्टड

स्मॉल पंख यानी विंग के शेप वाले इस इयररिंग्स में गोल्ड और व्हाइट गोल्ड का यूज किया गया है। बारिक कटिंग वाले इस इयररिंग्स को आप डेली वियर के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई विंग स्टड

बटरफ्लाई विंग स्टड भी काफी क्लासिक और क्यूट लुक देता है। इस स्टड में बारिक कटिंग के साथ-साथ एडी जोड़ा गया है। बजट हो तो एडी की जगह डायमंड लगवा सकते हैं। चमक 100 गुना बढ़ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

इगल विंग स्टड

इगल विंग स्टड वेस्टर्न के साथ-साथ एथनिक आउटफिट पर एक अलग ही रॉयलनेस जोड़ेगी। 3-4ग्राम गोल्ड में आप इस तरह के खूबसूरत पीस बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जालीदार विंग स्टड

बारिक कटिंग के साथ बने जालीदार विंग स्टड भी काफी प्यारा दिखते हैं। इसमें भी एडी लगाकर इसकी चमक को और भी बढ़ाया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

ओवल शेप विंग स्टड

इस विंग स्टड में ओवल शेप एड करके मॉर्डन टच दिया गया है। गोल्ड में आप इस डिजाइन को सुनार से बनवा सकती हैं। इस तरह के स्टड एवरग्रीन होते हैं। 100 में भी यह डिजाइन पुराना नहीं होगा।

Image credits: pinterest

Chain Waistband: कमर को दिखाएंगे एक्स्ट्रा पतला, चुनें 5 चेन कमरबंद

Tribe Toe Ring: महंगी चांदी का सस्ता विकल्प,जर्मन सिल्वर ट्राइब बिछिया

आपका हल्दी लुक होगा वायरल! चुनें 2026 की 5 ट्रेंडी जूलरी डिजाइन

गोल्ड प्लेटिंग कितने टाइम तक चलती है? इन जूलरी को कैसे करें मेंटेन