कम वजन में नथ चाहिए तो आप इस तरह की सुंदर लाइटवेट नथ भी ले सकती हैं। ये 3 ग्राम में हल्की और छोटी पीस देने लेने के लिए खूब सुंदर है।
फूल और लटन वाली नथ की ये डिजाइन बहुत सुंदर और यूनिक है। ये गोल्डन लटकन की जगह आप बीड्स या पर्ल लगवा सकते हैं।
फ्लावर डिजाइन में नथ की ये डिजाइन भी बहुत खूब है। इसमें छोटे-छोटे फूलों की डिजाइन में आप बीड्स की लटकन लगाकर इसकी सुंदरता और बढ़ जाएगी।
मोर डिजाइन में नथ की ये पीस बहुत खूब है, ये एवरग्रीन है, जो आज नहीं 3 पीढ़ी के बाद भी ट्रेंड में रहेगी।
मारवाड़ी नथ की ये डिजाइन बहुत सुंदर है, ये छोटी और बारीक डिजाइन में आती है और पहनने के बाद चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है।
बिहार में इस तरह की छोटी नथिया बहुत पसंद की जाती है। आप इस तरह की नथिया 3 ग्राम से कम में बनवा सकते हैं और नाक की सुंदरता बढ़ जाएगी।
पैरों में पहनें ये सुंदर सिल्वर कड़ा डिजाइन, चेन से पाएं 100 गुना मजबूती
बिना ज्यादा खर्च किए दें गोल्ड, 10K में मिलेंगी ये प्रीमियम मिनिमल रिंग्स
Silver देगी गजब की शाइन ! देखें 7 एनिवर्सरी गिफ्ट आइडियाज
Mangalsutra Price: ₹500 में डबल मजा ! मंगलसूत्र कॉम्बो सेट