महाराष्ट्रीयन मंगलसूत्र में सोने की दो छोटी-छोटी कटोरिया दी रहती हैं, जो सिंपल के साथ ही एलिगेंट लुक भी देते हैं और डेली वेयर के लिए एकदम परफेक्ट होती हैं।
डेली वेयर या ऑफिस वेयर के लिए इस तरह का सिंपल सा महाराष्ट्रियन मंगलसूत्र बहुत ही एलिगेंट लगेगा, जिसमें गोल्ड की दो छोटी-छोटी कटोरिया दी गई है। सामने ब्लैक और रेड बीड्स है।
Image credits: Instagram@vihaajewellery
Hindi
हैवी कटोरी डिजाइन मंगलसूत्र
आप शादी के लिए हैवी कटोरी डिजाइन मंगलसूत्र की तलाश में है, तो घुंघरू की लटकन वाला पेंडेंट चुन सकती हैं, जिसमें गोल्ड के ही तीन-चार बीड्स लगे हुए हैं और ऊपर काले मोतियों की चेन है।
Image credits: Instagram@sakhicollection47
Hindi
कुंदन डिजाइन कटोरी मंगलसूत्र
यूनिक और एसथेटिक लुक के लिए इस तरह के कटोरी डिजाइन के मंगलसूत्र भी बहुत ही एंटीक लगेंगे, जिसमें दो कटोरी मंगलसूत्र में ऊपर दो कुंदन के स्टोन लगे हुए हैं और इसके पीछे चेन दी गई है।
Image credits: Instagram@mahadev_jewellers_pune
Hindi
सेल्फ वर्क कटोरी मंगलसूत्र
गोल्ड के सिंपल से कटोरी मंगलसूत्र में सेल्फ डिजाइन की हुई डिजाइन भी आप चुन सकते हैं। जिसमें काले मोतियों की चेन दी गई है और सामने कुछ बीड्स भी डले हैं।
Image credits: Instagram@ash_jewellery25
Hindi
स्मॉल कटोरी मंगलसूत्र
वर्किंग वुमन पर इस तरह के छोटे-छोटे दो कटोरी डिजाइन के मंगलसूत्र बहुत ही खूबसूरत लगेंगे, जिसमें ऊपर कुछ स्टोन की डिटेलिंग भी की गई और पीछे काले मोतियों की सोने की चेन दी गई है।