आजकल हाथ से पेंट किए गए झुमको का फैशन काफी बढ़ गया है। आप रेनबो पेंटेड झुमके पहन सबसे खास दिखेंगी।
Image credits: gemini ai
Hindi
फ्लावर लीफ पेंटेड झुमका
मैटल के झुमके में लीफ के साथ ही फ्लावर पेंट किया गया है। वहीं बेस में डिफरेंट कलर दिख रहे हैं। आप अपनी ड्रेस से मैच करते हुए पेंटेड झुमके खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल पेंटेड झुमका
अगर आप घर में ही प्लेन झुमको को पेंट करना चाहती हैं, तो ब्रश की मदद से ग्रीन, ब्लैक या गोल्डन कलर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
निऑन कलर झुमका
निऑन कलर के झुमके निऑन ड्रेस के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। आपको ऐसे झुमके खास मौकों पर वियर करने चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
टेराकोटा हैंड पेंटेड झुमका
टेराकोटा हैंड पेंटेड झुमका में मिट्टी को पकाकर खूबसूरत डिजाइन तैयार किया गया है। आप भी पसंद के इयररिंग्स चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
बर्ड डिजाइन झुमका
आप पक्षियों के आकार में बने झुमका डिजाइन चुनें और खुद को सबसे अलग दिखाएं।