Gold Ring में पहली सैलरी आने पर करें इंवेस्ट ! देखें 6 यूनिक डिजाइन
jewellery May 15 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सोने की अंगूठी डिजाइन
5 gram gold में इस तरह की सिंपल, सॉलिड सोने की अंगूठी बनकर तैयार हो जाएगी। ये रोजाना पहनने के लिए बढ़िया रहती है। आप चाहें तो पार्टी या ऑफिस के लिए भी इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
22 कैरेट सोने की अंगूठी
फ्लोरल डिजाइन ये 22 कैरेट गोल्ड रिंग बहुत जबरदस्त लग रही है। 5-6 ग्राम में इसे तैयार करवाया जा सकता है। अगर मजूबती चाहिए तो नग से हटकर शुद्ध सोने पर इसे चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
शादी के लिए सोने की अंगूठी
वर्किंग वुमन हैं तो शादी के बाद भारीभरकम रिंग की पहनने की बजाय ऐसे मिनिमल गोल्ड रिंग चुनें। ये एलीगेंट+क्लास दोनों जोड़ती है। ऐसी अंगूठी 4 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
महिलाओं के लिए सोने की अंगूठी
जिन महिलाओं को ज्यादा ज्वेलरी पसंद नहीं है वह एडजेस्टबल पैटर्न पर ऐसी राउंड गोल्ड रिंग खरीद सकती हैं। ये आपको मॉर्डन लुक देने के साथ बजट में भी राहत देगी।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
डायमंड-गोल्ड रिंग
पैसे की टेंशन नहीं है तो डबल लेयर पर ऐसी डायमंड गोल्ड रिंग खरीदना बनता है। इसे डेली तो नहीं पर खास ओकेजन में कैरी करें। आजकल मॉडर्न डिजाइन गोल्ड रिंग डिमांड में हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
राउंड गोल्ड रिंग डिजाइन
पहली सैलरी से खुद पर इन्वेंस्ट करना है तो 40 हजार तक ऐसी क्राउन गोल्ड रिंग बनकर तैयार हो जाएगी। इसे एथनिक-वेस्टर्न संग पहना जा सकता है। साथ ही ये मजूबती के मामले में बेस्ट है।