Hindi

नन्ही परी को लोहड़ी पर दें प्यार का तोहफा, चुनें 7 मिनी टॉप्स इयररिंग

Hindi

स्पायरल मिनी टॉप्स

गोल्डन टच के साथ कुछ यूनिक और स्टाइलिश मिनी टॉप्स चाहिए तो आप ऐसी सुंदर स्पायरल शेप में स्टोन और गोल्डन फिनिश के साथ टॉप्स ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन स्टड इयररिंग

स्टोन स्टड में इयररिंग की ये डिजाइन लोहड़ी गिफ्ट के लिए बढ़िया है। कानों में हल्की शाइन और एलिगेंट लुक देने वाली ये मिनी टॉप्स काफी सुंदर और फैशनेबल लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर डिजाइन स्टड

फ्लावर डिजाइन स्टड की ये डिजाइन भी बहुत सुंदर और शानदार है। इयररिंग में ऐसी डिजाइन कानों की शोभा बढ़ाती है और हर मौके पर पहनने के लिए बढ़िया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्ट शेप मिनी टॉप्स इयररिंग

हार्ट शेप में मिनी टॉप्स की ये डिजाइन एवरग्रीन है, इस तरह की इयररिंग को आफ कभी भी कहीं भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर सेप मिनी इयररिंग

स्क्वायर शेप में इस तरह की इयररिंग आजकल काफी पसंद की जा रही है। इसमें आप अपने पसंद के रंग की स्टोन लगवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रॉप शेप मिनी टॉप्स इयररिंग

ड्रॉप शेप में शाइन वाली स्टोन के साथ इस तरह की इयररिंग भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इयररिंग की ये डिजाइन स्कूल और डेलीवियर दोनों के लिए बढ़िया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनी ड्रॉप स्टाइल टॉप्स

अगर आपकी बेटी ने बहुत सारे पियरसिंग करवा रखा है या फिर छोटे लटकते हुए टॉप्स या स्टड पसंद है, तो इस तरह के मिनिमल डिजाइन कानों की सुंदरता बढ़ाएगी।

Image credits: Instagram

स्लीक सिल्वर एंकलेट की क्लीनिंग कैसे करें? 5 बेस्ट मेंटेनेंस टिप्स

गजक से मीठी पायल की झनकार, लोहड़ी पर बेटी के लिए लें Silver Anklet

डायमंड नोज रिंग डिजाइंस, 10K में चुनें शाइनी डिजाइंस

सोढ़ी कुड़ी की मोती पायल से लोहड़ी होगी जगमग! चुनें 6 गजब डिजाइंस