सिल्वर एंकलेट को साफ करने का सबसे सेफ तरीका है हल्का लिक्विड सोप और गुनगुना पानी है। एंकलेट को 5 मिनट पानी में भिगोकर हल्के हाथ से साफ करें और अच्छे से सुखा लें।
Image credits: social media
Hindi
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अगर एंकलेट ज्यादा डार्क हो गई है, तो 1 चुटकी बेकिंग सोडा थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। सॉफ्ट कपड़े से हल्का रगड़ें और तुरंत धो लें। हालांकि ज्यादा ना रगड़े।
Image credits: Facebook
Hindi
परफ्यूम और केमिकल से दूरी रखें
स्लीक सिल्वर एंकलेट की चमक कम होने का सबसे बड़ा कारण है परफ्यूम, बॉडी लोशन, साबुन और डिटर्जेंट है। नहाने, स्विमिंग या जिम से पहले एंकलेट जरूर उतार लें।
Image credits: pinterest
Hindi
सही तरीके से स्टोर करना
गलत स्टोरेज से सिल्वर जल्दी ऑक्सिडाइज होती है। एयर-टाइट जिप पाउच में रखें औक नमी से दूर रखें। दूसरी ज्वेलरी से अलग स्टोर करें, चाहें तो पाउच में सिलिका जेल पैकेट भी रख सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिल्वर पॉलिश कपड़े से सफाई करें
मार्केट में मिलने वाला सिल्वर पॉलिश क्लोद यूज करें। ये बिना पानी, बिना केमिकल से सफाई करता है। इससे सुरक्षित तरीके से शाइन वापस आती है। महीने में एक बार हल्की पॉलिश काफी होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
ध्यान रखें ये बात
अगर आपकी सिल्वर एंकलेट पर स्टोन या मोती लगे हैं, तो पानी में ज्यादा देर न भिगोएं। ना ही हार्ड ब्रश का इस्तेमाल न करें।