Hindi

लंबी शक्ल दिखेगी थोड़ा गोल! चुनें 6 चांदबाली संग झुमके का फ्यूजन

Hindi

कुंदन वर्क चांदबाली झुमका

नीचे की ओर मोती लटकन के साथ कुंदन,स्टोन वर्क के साथ हैवी फिनिश चांदबाली झुमका फ्यूजन लंबे फेस के लिए परफेक्ट है। इससे फेस थोड़ा राउंड दिखता है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक व्हाइट स्टोन चांदबाली झुमका

पिंक के साथ ही व्हाइट स्टोन चांदबाली झुमका हैवी लुक लिए हुए हैं। ऐसे चांदबाली पहन आपको नेकलेस की जरूरत महसूस नहीं होगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लेटेड चांदबाली झुमका

अगर आपको झुमके साथ चांदबाली में डिफरेंट कलर चाहिए तो गोल्ड प्लेटेड चांदबाली झुमका खरीदें, जिसमे डिफरेंट कलर के मोती का इस्तेमाल किया गया हो।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट क्रिस्टल चांदबाली झुमका

अगर आप किसी खास रंग के इयररिंग्स पहनना चाहते हैं, तो ब्लू व्हाइट क्रिस्टल चांदबाली झुमका बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

अनकट चांदबाली इयररिंग्स

अनकट चांदबाली में आपको मयूर से लगाकर पक्षी तक के खूबसूरत डिजाइंस मिल जाएंगे। खुद को निखारे और अनकट चांदबाली इयररिंग्स पहन फेस शेप को बैलेंस करें।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल लटकन चांदबाली झुमका

गोल्ड प्लेटेड मोती की लटकन वाली चांदबालियां दिखने में काफी फैंसी होती हैं और हैवी लुक लंबे फेस को हल्का राउंड दिखाता है।

Image credits: pinterest

Yellow Ring : चमक देख सुनार धोखा खा जाए ! 200रु में रिंग डिजाइन

डेली वियर के लिए चुनें मिनिमल मंगलसूत्र, 200 में लें 6 आर्टिफिशियल पीस

नन्ही परी को लोहड़ी पर दें प्यार का तोहफा, चुनें 7 मिनी टॉप्स इयररिंग

स्लीक सिल्वर एंकलेट की क्लीनिंग कैसे करें? 5 बेस्ट मेंटेनेंस टिप्स