Hindi

Ambani's सी दिखेंगी रईस, Gold छोड़ पहनें 5 Emerald Stone Rings

Hindi

ट्रेंडी एमराल्ड रिंग डिजाइंस

यहां देखें ट्रेंडी 6 Emerald Stone Ring Designs, जो पहनते ही आपको Ambani स्टाइल की रईसी दे सकती हैं। ये डिजाइन्स गोल्ड से हटकर हैं। इसे पहनकर आपको एकदम स्टेटमेंट लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

मिनिमल एमराल्ड गोल्ड रिंग

सिल्क साड़ी या इंडो-वेस्टर्न के साथ इस तरह की बेसिक मिनिमल एमराल्ड गोल्ड रिंग परफेक्ट लुक देगी। इसे आप सस्ते में कस्टमाइज कर सकती हैं। चाहें तो साइज में ऐसे छोटे डायमंड लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

Emerald Cocktail Statement रिंग

बड़ा, बोल्ड और अनकट एमराल्ड के साथ आप स्टेटमेंट फिंगर रिंग स्टाइल चुनें। ऐसी Emerald Cocktail Statement रिंग के साथ Ambani-style पार्टी में सबकी नजर आप पर ही होगी।

Image credits: Asianet News
Hindi

रॉयल Emerald Halo Ring डिजाइन

राजसी लुक के लिए आप ऐसी Emerald Halo Ring चुन सकती हैं। इसमें बड़े साइज का एमराल्ड सेंटर में, चारों ओर वाइट डायमंड होते हैं। हाई-प्रोफाइल पार्टी में ये बिल्कुल क्वीन लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

Rose Gold एमराल्ड रिंग डिजाइन

Rose Gold या प्लेटिनम में आप ऐसी Emerald Ring चुन सकती हैं। ऐसी बड़ी कॉकटेल रिंग, सुपर फेमिनिन देगी। ब्राइड्स या एंगेजमेंट के लिए ये आपको मॉडर्न प्रिंसेस लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

Emerald Art Deco रिंग डिजाइन

1920s स्टाइल वाली ऐसी चौकोर कट एमराल्ड, साइड में ज्योमेट्रिक डायमंड पैटर्न वाली Emerald Art Deco डिजाइन भी परफेक्ट है। विंटेज और क्लासी लुक के साथ आप इसे जरूर पहनें।

Image credits: social media

नहीं है High बजट, तो Vatsavitri पर बीवी को दें Small Vati Mangalsutra

द्वार में बहू का स्वागत नहीं पड़ेगा हल्का! मुंह दिखाई में दें 5 g की GOLD ड्रॉप इयररिंग्स

ना भारी-ना ओवर, ऑफिस के लिए बेस्ट हैं ये 8 हल्के मंगलसूत्र डिजाइंस

वट सावित्री पर बनें Style Queen, पहनें लाल-पीली चूड़ियों का यूनिक Set