Hindi

वट सावित्री पर बनें Style Queen, पहनें लाल-पीली चूड़ियों का यूनिक Set

Hindi

लाल-पीली हैवी बैंगल सेट

लाल-पीले रंग में ये हैवी बैंगल सेट बहुत प्यारे और खूबसूरत हैं, अगर आपको हाथों में भरे-भरे चूड़ी नहीं पसंद तो आप इस तरह के हैवी मोटे-मोटे बैंगल सेट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राजस्थानी पैटर्न लाल-पीली चूड़ी

राजस्थानी पैटर्न में ये लाल और पीले रंग की सेट वाली चूड़ी बहुत सुंदर और शानदार है। चूड़ी के इस सेट को आप वट सावित्री आउटफिट के साथ मैच करें और हाथों में फ्लॉन्ट करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

लाल पीली लाख की चूड़ी

लाख की चड़ी भी काफी पसंद की जाती है, बिहार में सुहागन लाख की लहठी पहनती हैं, ऐसे में पहली बार वट सावित्री करने जा रही हैं, तो ऐसी लाल-पीले रंग की लहठी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोनवर्क लाल-पीली चूड़ी

स्टोन वर्क में या लाल और पीले रंग की चूड़ियां हाथों को काफी प्यारी और हैवी लुक देगी। इस तरह के मोटी चूड़ियों के साथ आप पतले-पतले मेटल या कांच की चूड़ी सेट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाल-पीली ग्लास बैंगल

लाल-पीले रंग की ये कांच की चूड़ियां सुहागन के हाथों की शोभा और सुंदरता दोनों को बढ़ाएगी। चूड़ी की ये डिजाइन बेहद शानदार और स्टाइलिश है जिसे वटसावित्री के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क लाल-पीली चूड़ी

मिरर वर्क लाल-पीली चूड़ी की ये डिजाइन काफी सुंदर और स्टाइलिश है, आजकल चूड़ियों में मिरर का काम काफी पसंद किया जा रहा है, तो आप इस तरह की चूड़ी को वट सावित्री में पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

मोहल्ले में दिखेंगे ठाठ, सिंपल नहीं खरीदें सिंगल बिछिया डिजाइन

Nose Pin से बढ़ेगा चेहरे का नूर, 150रु में देखें 6 New Designs

8 से 18 साल तक बिटिया पहन इतराएगी, बनवाएं 3gm में 7 Gold कुंडल

कॉकटेल रिंग्स की 6 फैंसी डिजाइंस, स्पेशल इवेंट्स पर करें Try