Hindi

मोहल्ले में दिखेंगे ठाठ, सिंपल नहीं खरीदें सिंगल बिछिया डिजाइन

Hindi

कटआउट वाली चांदी की बिछिया

शादी के बाद लगभग महिलाएं बिछिया पहनती हैं ऐसे में आप ज्यादा भारी भरकम लुक नहीं चाहती हैं तो 2500 रुपए तक ऐसी कटआउट स्टोन वाली सिंगल बिछिया पहनें। ये बहुत शानदार लुक देता है।

Image credits: Facebook
Hindi

रूबी वर्क सिल्वर बिछिया

रूबी वर्क वाली बिछिया मजबूती देने के साथ पैरों को भी सुंदर दिखाती है। आप भी इसे वियर क खूबसूरत लग सकती हैं। सुनार की दुकान पर 2-3 हजार तक ये खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री पीस बिछिया सेट

तीन उंगलियों में बिछिया पहनती हैं तो थ्री पीस पर बिछिया सेट खरीद सकतीहैं। आजकल अलग-अलग डिजाइन की बजाय ज्वाइंट सिल्वर बिछिया पहनकर आप महफिल लूट लें।

Image credits: instagram
Hindi

डबल बिछिया डिजाइन

चांदी+स्टोन का कॉम्बिनेशन लाजवाब होता है। आप भी इसे वियर कर कंफर्ट+ भड़कीलापन दोनों पा सकती हैं। सुनार के अलावा ऑलनाइन स्टोर्स पर ये मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

अंगूठा-बिछिया सेट की डिजाइन

नई बहूरिया हैं तो अंगूठा के साथ बिछिया सेट जरूर खरीदें। यहां पर डबल चेन पर इसे जोड़ा गया है। आप ऐसे चांदी की बिछिया डिजाइन शादी-पार्टी के लिए चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

एडजेस्टबल मीनाकरी बिछिया

जिन महिलाओं को ज्यादा ज्वेलरी पहनने में दिक्कत आती है। वह मीनाकारी पैटर्न पर एडजेस्टबल बिछिया खरीद सकती हैं। ये पैरों को सुंदर+सादगी देखने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: Facebook

Nose Pin से बढ़ेगा चेहरे का नूर, 150रु में देखें 6 New Designs

8 से 18 साल तक बिटिया पहन इतराएगी, बनवाएं 3gm में 7 Gold कुंडल

कॉकटेल रिंग्स की 6 फैंसी डिजाइंस, स्पेशल इवेंट्स पर करें Try

मॉडर्न ब्राइड्स के लिए बेस्ट Bracelet Mangalsutra, देखें 6 नई डिजाइन