मोहल्ले में दिखेंगे ठाठ, सिंपल नहीं खरीदें सिंगल बिछिया डिजाइन
jewellery May 16 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
कटआउट वाली चांदी की बिछिया
शादी के बाद लगभग महिलाएं बिछिया पहनती हैं ऐसे में आप ज्यादा भारी भरकम लुक नहीं चाहती हैं तो 2500 रुपए तक ऐसी कटआउट स्टोन वाली सिंगल बिछिया पहनें। ये बहुत शानदार लुक देता है।
Image credits: Facebook
Hindi
रूबी वर्क सिल्वर बिछिया
रूबी वर्क वाली बिछिया मजबूती देने के साथ पैरों को भी सुंदर दिखाती है। आप भी इसे वियर क खूबसूरत लग सकती हैं। सुनार की दुकान पर 2-3 हजार तक ये खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्री पीस बिछिया सेट
तीन उंगलियों में बिछिया पहनती हैं तो थ्री पीस पर बिछिया सेट खरीद सकतीहैं। आजकल अलग-अलग डिजाइन की बजाय ज्वाइंट सिल्वर बिछिया पहनकर आप महफिल लूट लें।
Image credits: instagram
Hindi
डबल बिछिया डिजाइन
चांदी+स्टोन का कॉम्बिनेशन लाजवाब होता है। आप भी इसे वियर कर कंफर्ट+ भड़कीलापन दोनों पा सकती हैं। सुनार के अलावा ऑलनाइन स्टोर्स पर ये मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
अंगूठा-बिछिया सेट की डिजाइन
नई बहूरिया हैं तो अंगूठा के साथ बिछिया सेट जरूर खरीदें। यहां पर डबल चेन पर इसे जोड़ा गया है। आप ऐसे चांदी की बिछिया डिजाइन शादी-पार्टी के लिए चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
एडजेस्टबल मीनाकरी बिछिया
जिन महिलाओं को ज्यादा ज्वेलरी पहनने में दिक्कत आती है। वह मीनाकारी पैटर्न पर एडजेस्टबल बिछिया खरीद सकती हैं। ये पैरों को सुंदर+सादगी देखने में कमी नहीं रखेगा।