मॉडर्न ब्राइड्स के लिए बेस्ट Bracelet Mangalsutra, देखें 6 नई डिजाइन
jewellery May 15 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
इन्फिनिटी डिजाइन मंगलसूत्र ब्रेसलेट
इन्फिनिटी सिंबल प्यार और अटूट रिश्ते का प्रतीक है। इस डिजाइन में काली मोतियों के साथ गोल्डन इनफिनिटी का सिंबल इस ब्रेसलेट को यूनिक और रोमांटिक लुक दे रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
डायमंड स्टडेड मंगलसूत्र ब्रेसलेट
डायमंड से सजे इस ब्रेसलेट में ब्लैक बीड्स के साथ छोटे-छोटे डायमंड्स स्टर्ड हैं। यह ब्रेसलेट बेहद एलिगेंट लुक दे रहा। यह पार्टी या फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्सनलाइज्ड नेम मंगलसूत्र ब्रेसलेट
इसमें आप अपना और पति के नाम या इनिशियल्स को जोड़ सकती हैं। यह एक इमोशनल और पर्सनल टच देने वाला डिजाइन है जिसे शादी की सालगिरह पर गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ओवल शेप चेन ब्रेसलेट
इस ब्रेसलेट में काली मोतियों की चेन के साथ रिंग शेप गोल्डन डिजाइन बेहद सिंपल लेकिन क्लासी लुक दे रहा। ऐसे मंगलसूत्र आज के ब्राइड्स को बहुत पसंद आ रहा।
Image credits: pinterest
Hindi
हार्ट चार्म मंगलसूत्र ब्रेसलेट
दिल के आकार का चार्म इस डिजाइन को बेहद रोमांटिक लुक दे रहा। यह ब्रेसलेट खास मौकों जैसे एनिवर्सरी या वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने के लिए बेस्ट चॉइस है।
Image credits: pinterest
Hindi
लेयर्ड मंगलसूत्र ब्रेसलेट
अगर आप कुछ हटके लुक अपनाना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें दो या तीन लेयर वाली मंगलसूत्र जिसे काली मोतियों की चेन को सजाया गया है। यह हाथ में फैशनेबल लगेगा।