Hindi

Nose Pin से बढ़ेगा चेहरे का नूर, 150रु में देखें 6 New Designs

Hindi

ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन

गोल्ड नोज पिन खरीदना आजकल महंगा हो गया है। ऐसे में हर ड्रेस के साथ ज्वेलरी मैच करनी हैं तो ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन चुनें। ये मात्र 50-150 रु तक मिल जाएगी और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग

नाक नहीं छिदी है तो परेशान होने की बजाय राउंड शेप पर ऐसी नोज पिन खरीदें। ये सिंपल-घुंघरू वर्क में मिल जाएगी। इसे सलवार सूट और साड़ी-लहंगा के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग

सिंपल साड़ी पहनी है तो इयररिंग्स हैवी और नोज रिंग बिल्कुल मिनिमल रखें। तभी लुक बेलेंस होता है। यहां पर पाइप वाली नोज रिंग दी गई है। आपको 100 रु तक ये आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज पिन डिजाइन

चेहरे को बड़ा और भड़कीला दिखाना है तो राउंड शेप पर ऐसी नोज रिंग ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए। इसे आप लॉन्ग या लाइटवेट इयररिंग्स  संग स्टाइल कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एडजेस्टबल नोज पिन

आइबॉल शेप पर ये एडजेस्टबल नोज पिन मैरिड वुमन्स के लिए परफेक्ट च्वाइज है। सोना-चांदी से हटकर एक बार इसे ट्राई करें। बाजार में 50 रु तक मिलती-जुलती डिजाइन आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल सिल्वर नोज पिन

150 रुपए तक एलीगेंट दिखने वाली ये ट्रेडिशनल नोज पिन खरीदना बनता है। ये पिन-एडजेस्बल दोनों डिजाइन में मिल जाएंगी। जिसे पहनकर आप रानी से कम तो नहीं लगेंगी।

Image credits: Pinterest

8 से 18 साल तक बिटिया पहन इतराएगी, बनवाएं 3gm में 7 Gold कुंडल

कॉकटेल रिंग्स की 6 फैंसी डिजाइंस, स्पेशल इवेंट्स पर करें Try

मॉडर्न ब्राइड्स के लिए बेस्ट Bracelet Mangalsutra, देखें 6 नई डिजाइन

Gold Ring में पहली सैलरी आने पर करें इंवेस्ट ! देखें 6 यूनिक डिजाइन