8 से 18 साल तक बिटिया पहन इतराएगी, बनवाएं 3gm में 7 Gold कुंडल
jewellery May 16 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
कुंडल उर्फ बाली
कुंडल को बाली इयररिंग्स भी कहते हैं।रेगुलर यूज के लिए कुंडल बेस्ट होता है क्योंकि यह ना तो चुभता है और ना ही कान को पकने देता है। एथनिक आउटफिट पर परफेक्ट लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्विस्ट कुंडल डिजाइन
साड़ी हो या फिर सूट, गोल्ड ट्विस्ट कुंडल रॉयल लुक देता है। आप इस तरह के कुंडल को रेगुलर यूज में भी पहन सकती हैं। लेटेस्ट डिजाइन में यह पहले नंबर पर है।
Image credits: pinterest
Hindi
बारीक डिजाइन वाला कुंडल
इस कुंडल डिजाइन पर बेहद ही बारिक नक्काशी की गई है। जो देखने में काफी सुंदर हैं। 2-3 ग्राम में सेम पैटर्न का कुंडल आप सोनार से बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मोतीकट वाला कुंडल डिजाइन
इस गोल्ड कुंडल पर मोतीकट दिया गया है। जिसकी वजह से इसका लुक हैवी दिख रहा है। गोल्ड के इस इयररिंग्स को आप 30-40 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। इसे हर एज ग्रुप की लड़कियां पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मॉर्डन कुंडल डिजाइन
आजकल इस तरह का कुंडल भी ट्रेंड में हैं। 2-3 ग्राम में आप अपनी बिटिया के लिए बनवा सकती हैं। कानों में एक बार जो जाएगा तो बड़े होने पर ही वो उतारेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन कुंडल डिजाइन
सिंपल और सोबर कुंडल डिजाइन की तलाश में हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट है। हैवी लुक वाले इस कुंडल को आप 30 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। आप चाहे तो इसे सोनार से बनवा भी सकती हैं।