Hindi

नहीं है High बजट, तो Vatsavitri पर बीवी को दें Small Vati Mangalsutra

Hindi

फ्लावर डिजाइन वाटी मंगलसूत्र

सिंपल और प्लेन  वाटी मंगलसूत्र नहींं पसंद तो आप इस तरह फ्लावर डिजाइ वाली छोटी वाटी मंगलसूत्र अपनी वाइफ को वट सावित्री के लिए ले सकते हैं। ये बजट फ्रेंडली भी है और स्टाइलिश भी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी वाटी मंगलसूत्र

मीनाकारी पैटर्न में ये खास मंगलसूत्र की डिजाइन काफी खूबसूरत और ट्रेंडी लग रही है। इसे आप चेन वाली मंगलसूत्र या फिर बीड्स वाली लुक अपने बजट के अनुसार दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन स्टाइल वाटी मंगलसूत्र

चेन स्टाइल मंगलसूत्र काफी ट्रेंड में है, ऐसे में उसमें दूसरा पेंडेंट लगवाने से अच्छा है आप इस तरह छोटी-छोटी वाटी मंगलसूत्र का पेंडेंट लगाएं, ये मिनिमल और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन बीड्स वाटी मंगलसूत्र

काले और सोने के मोतियों वाली ये बजट फ्रेंडली मंगलसूत्र डेली वियर के लिए बहुत अच्छी है। अगर आप इस तरह के वाटी मंगलसूत्र बीवी को देते हैं, तो वह इसे कभी अपने गले से नहीं उतारेगी

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल प्लेन वाटी मंगलसूत्र

छोटी और प्यारी वाटी मंगलसूत्र की ये डिजाइन आपको 2-3 ग्राम में मिल जाएगी, दिखने में भी ये गले पर काफी प्यारी और स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर वाटी मंगलसूत्र

वट सावित्री पर बिल्कु भी नहीं है बजट लेकिन बीवी को देना चाहते हैं भेंट में कुछ खास तो इस तरह के खूबसूरत सिल्वर वाटी मंगलसूत्र गिफ्ट दे सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

द्वार में बहू का स्वागत नहीं पड़ेगा हल्का! मुंह दिखाई में दें 5 g की GOLD ड्रॉप इयररिंग्स

ना भारी-ना ओवर, ऑफिस के लिए बेस्ट हैं ये 8 हल्के मंगलसूत्र डिजाइंस

वट सावित्री पर बनें Style Queen, पहनें लाल-पीली चूड़ियों का यूनिक Set

मोहल्ले में दिखेंगे ठाठ, सिंपल नहीं खरीदें सिंगल बिछिया डिजाइन